पटना में दिखा रफ्तार कहर, बेलगाम ट्रक ने 6 लोगों को कुचल दिया, 4 की दर्दनाक मौत, 2 की हालत गंभीर

By Team Live Bihar 69 Views
2 Min Read

पटनाः बिहार में तेज रफ्तार का कहर सड़कों पर देखने को लगातार मिल रहा है। ताजा मामला राजधानी पटना से सटे पालीगंज अनुमंडल इलाके की है जहा पालीगंज पटना मुख्य पथ पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने आधा दर्जन लोगों को रौंद दिया जिसमें चार लोगो की मौके पर ही मौत हो गई। एक साथ चार लोगो की मौत के बाद सड़कों पर भगदड़ जैसी स्थिति हो गई।

इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पालीगंज थान की पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जप्त कर लिया। हालांकि घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर फरार बताया जा रहा है। इधर चार लोगो की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने पटना पालीगंज मुख्य पथ को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे। जाम की सूचना मिलने के बाद पालीगंज डीएसपी प्रीतम कुमार अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने में जुट गए हैं लेकिन लोगों के द्वारा बताया गया यह सब मृतक सभी लोकल और स्थानीय ही हैं।

इधर घटना को लेकर पालीगंज डीएसपी प्रीतम कुमार ने बताया कि पालीगंज अनुमंडल के पालीगंज प्रखंड मुख्यालय और धरहरा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रक जो पालीगंज से बिहटा की ओर जा रही थी अचानक टायर फटने और ब्रेक फेल होने से दो जगह पर लोगों को रौंद दिया जिसमें चार लोग की मौत हो गई और दो लोग घायल है जिनका इलाज चल रहा है फिलहाल घटना के बाद लोगों ने सड़क जाम किया है लोगों को समझाया जा रहा है और मृतकों की पहचान की जा रही है।

Share This Article