- Advertisement -

पटनाः बिहार के खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने पाटलिपुत्र खेल परिसर में, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण तथा निदेशक सह सचिव श्री पंकज कुमार राज की उपस्थिति में, खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का खेल की परम्परा अनुसार विधिवत फीता काट कर, दीप प्रज्वलित कर, नारियल फोड़ कर तथा एयर पिस्टल से गोली छोड़ कर उद्घाटन किया। खेल मंत्री श्री सुरेन्द्र मेहता ने सबका धन्यवाद और अभिवादन करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग और प्रयास से आज बिहार खेल की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहा है, वह दिन दूर नहीं जब बिहार के खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।

खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बिहार के खिलाड़ियों को उच्चतम प्रशिक्षण देने के लिए हर संसाधन से पूर्ण है। आज खेल जीवन का अभिन्न और मह्त्वपूर्ण अंग बन गया है। खेल भावना और पारदर्शिता के साथ खेल के प्रति पूर्णतः समर्पित केंद्रों और खिलाड़ियों के साथ ही खेल और खिलाड़ियों का विकास सम्भव है। राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ राज्य में खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत है। बुनियादी स्तर पर ही खिलाडियों की क्ष्मता और योग्यता को तराशने के लिए सरकार ने राज्य के हर पंचायत में खेल क्लब खोलने का निर्णय लिया है। इन क्लबों के सुचारु रूप से संचालन के लिए आवश्यक उपकरण तथा आर्थिक सहयोग भी सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। हमारी यही इच्छा है कि जब सरकार खेल के लिए इतना सहयोग कर रही है तो खिलाडियों को भी पूरी क्षमता और एकाग्रता के साथ अपने प्रदर्शन को और बेहतर कर राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत कर राज्य का नाम रोशन करें।

खेल प्राधिकरण के महानिदेशक श्री रवीन्द्रण शंकरण ने अपने स्वागत संबोधन में खेल मंत्री तथा उपस्थित लोगों का अभिनंदन करते हुए कहा कि बिहार में खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खोलने के लिए सबसे पहले बिहार तीरंदाजी एसोसिएशन के सचिव श्री रमा शंकर जी ने बहुत प्रेरित किया जिनका मैं दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। खेलो इंडिया सेंटर में खास बात यह है कि यहां विज्ञान और टेक्नोलॉजी के परस्पर सहयोग से खिलाड़ियों को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण देने की व्यवस्था है । खिलाडियों को मानसिक और शारीरिक तनाव तथा दबाव से मुक्त रखने के लिए प्रशिक्षित और कुशल फिजियो थेरेपिस्ट और खेल मनोवैज्ञानिक को भी नियुक्त किया गया है।

पटना में खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने किया उद्घाटन, मौके पर कई अधिकारी रहे मौजूद 1


आगे श्री शंकरण ने कहा कि खेलो इंडिया केंद्र में प्रशिक्षण के लिए खिलाडियों के चयन के लिए सबसे पहले जिलों से आए प्रतिभागियों का ट्रायल किया गया फिर उनमें से चुने गए प्रतिभावान खिलाड़ियों को दो सप्ताह के एसेसमेंट कैम्प में रख कर प्रशिक्षित किया गया। इस कैम्प के बाद इनमें से योग्य खिलाडियों का चयन होता है जिनको खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रखकर प्रशिक्षित किया जा रहा है। इन खिलाड़ियों के प्रशिक्षण से लेकर भोजन, आवासन तथा उपकरणों का सारा खर्च सरकार वहन करेगी। आगे उन्होंने कहा कि
पटना में कुश्ती, एथलेटिक्स और भारोत्तोलन के खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के अलावा राज्य के 38 जिलों में विभिन्न खेल विधाओं के जैसे:- कुश्ती,एथलेटिक्स, कबड्डी ,खो-खो ,फुटबॉल, रग्बी, मुक्केबाजी, भारोत्तोलन, तलवारबाजी, साइक्लिंग, वुशू, हॉकी, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, ताइक्वांडो, सेपक टाकरा, तीरंदाजी आदि के 38 खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भी बनाए गए हैं। इसका उद्देश्य गांव और प्रखंड के स्थानीय प्रतिभावान युवाओं को अपने जिले में ही बेहतर प्रशिक्षण की सुविधा मुहैया कराना है l जिला स्तर पर चयनित प्रतिभावान खिलाड़ियों को उस जिले में स्थित खेलो इंडिया सेंटर में रखकर प्रशिक्षित किया जाएगा। हर केन्द्र में 15 बालक और 15 बालिका खिलाड़ियों सहित कुल 30 खिलाडियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था है को। इसके लिए हर केन्द्र में कुशल प्रशिक्षक की नियुक्ति की गई है।
दिल्ली से आए वेटलिफ्टिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष श्री सहदेव यादव ने कहा कि बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं है बस प्रशिक्षण और संसाधन की कमी थी, लेकिन आज सरकार द्वारा सभी संसाधन उपलब्ध कराए जा रहें हैं जिससे मुझे पूरा यकीन है निकट भविष्य में बिहार के कई खिलाड़ी राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतेंगे। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि भारोत्तोलन के लिए मिस्र से कुशल प्रशिक्षक बुलाकर बिहार के खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

कार्यक्रम का संचालन खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव श्री पंकज कुमार राज कर रहे थे। प्रारंभ में महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने प्रतीक चिन्ह और पौधा देकर खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता और अन्य विशिष्ट लोगों का अभिनंदन किया l राज्य के जिलों में खेलो इंडिया स्माल सेंटर में नियुक्त हुए प्रशिक्षकों से परिचय भी कराया गया। खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए पाटलिपुत्र खेल परिसर में बने कुश्ती के नए हॉल का उद्घाटन खेल मंत्री द्वारा फीता काट कर ,भारोत्तोलन हॉल का नारियल फोड़ कर तथा फीता काट कर तथा एथलेटिक्स का एयर पिस्टल से गोली दाग कर किया किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के साथ राइफल फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव श्री के टी सिंह, खेलो इंडिया सेंटर के हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर श्री राजेन्द्र पठानिया ,खेलो इंडिया बिहार केन्द्र की भारोत्तोलन की मुख्य प्रशिक्षक श्रीमती हंसा शर्मा, बिहार फेसिंग एसोसिएशन के सचिव श्री रामा शंकर के साथ विभिन्न खेल संघों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें…इंग्लैंड को हराकर भारत तीसरी बार पहुंचा T-20 विश्वकप के फाइनल में, शनिवार को दक्षिण अफ्रिका के साथ मुकाबला

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here