झंडू कुमार का खेल प्रेमियों ने किया भव्य स्वागत पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 206 किलो उठाकर तोड़ा रिकॉर्ड

By Team Live Bihar 73 Views
2 Min Read

हरनौत(नालंदा), संवाददाता
खेलो इंडिया पैरा गेम में हरनौत के झंडू कुमार ने 72 किलोग्राम भार वर्ग में 206 किलोग्राम वजन उठाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने के बाद उनके गृह प्रखंड हरनौत में खेल प्रेमियों ने गुरुवार को फूल माला से स्वागत किया। झंडू कुमार ने नई दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम स्थित वेटलिफ्टिंग ऑडिटोरियम में हो रहे खेलो इंडिया पैरा गेम में हरनौत के झंडू कुमार ने 206 किलो उठाकर पहले स्थान प्राप्त किया है।
पूर्व में झंडू एमिटी यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश में आयोजित 22 वीं सीनियर, 17वीं जूनियर और सब जूनियर राष्ट्रीय पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2024-25 में बिहार के झंडू कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 72 किलोग्राम भार वर्ग में 205 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक हासिल किया था। झंडू कुमार ने एक बार फिर अपना व बिहार का नाम राष्ट्रीय पटल पर लाया है। वह अपने कठिन मेहनत व लगन के कारण जिला व राज्य का नाम देश में रौशन किया है।
कोच कुंदन कुमार ने कहा कि झंडू का नाम पैरालंपिक के लिए भी चयनित हुआ है जहां वह अपना कारनामा दिखाएंगे। प्रथम स्थान जीतने के बाद स्वर्ण पदक मिलने से जिला व राज्य के लोग काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि यह बिहार के लिए गर्व का क्षण है और राज्य के 51 लाख दिव्यांगों के लिए प्रेरणादायक उपलब्धि है। इस मौके पर खेल प्रेमी सुरेश सिंह, गौतम सिंह, आकाश कुमार, सुधांशु कुमार, प्रमोद कुमार, रवि कुमार, रंजीत कुमार, रासबिहारी पांडे, प्रकाश कुमार, रिंकू कुमारी, राजीव कुमार, विनय कुमार आदि मौजूद थे।

Share This Article