Desk: पटना में चोरों ने DIG के फ्लैट को ही खंगाल दिया है। चोरी की घटना रूपसपुर थाना क्षेत्र के शर्मा पथ स्थित शांति एन्क्लेव अपार्टमेंट में हुई है। घटना को अंजाम देने के पहले चोरों ने अगल-बगल के फ्लैट को बाहर से बंद कर दिया था। सोमवार की जब अगल-बगल वालों के फोन कर अपना फ्लैट बाहर से खुलवाया तो देखा SSB के DIG के बंद फ्लैट का ताला टूटा था और कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा था। मौके पर पुलिस और FSL की टीम ने पहुंच कर जांच की, लेकिन चोरों का सुराग नहीं लग सका है।
लोगों ने फोन कर खुलवाया फ्लैट का गेट
रूपसपुर थाना क्षेत्र के शर्मा पथ में शांति एन्कलेव अपार्टमेंट हैं। तेजपुर में तैनात SSB के DIG के सी विक्रम का फ्लैट इसी अपार्टमेंट में चौथी मंजिल पर 401 नंबर है। अगल-बगल के लोगों का कहना है कि सोमवार की सुबह जब वह उठे तो देखा दरवाजा बाहर से बंद था। यह देख वह डर गए और गार्ड को फोन किया। गार्ड ने आकर फ्लैट के बाहर की कुंडी खोली तो देखा गया कि DIG के फ्लैट 401 का ताला टूटा हुआ था। लोग घर में झांककर देखे तो कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा था। इसके बाद लोगों ने घटना की सूचना DIG को दी।
DIG का था मामला, इसलिए भागती हुई पहुंची पुलिस
DIG केसी विक्रम को सूचना मिली तो वह तत्काल पटना पुलिस के आला अफसरों को फोन किए। इसके बाद पुलिस अपार्टमेंट पहुंची और फोरेंसिक टीम को भी सूचना दी, जिसके बाद पूरी टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज को भी खंगाल रही है।
जेवर और कैश पर किया हाथ साफ
चोरों ने तीन कमरों में चोरी की। हर कमरे का ताला तोड़ा और फिर आलमारी और बॉक्स को पूरी तरह से खंगाल लिया। परिजनों के अनुसार चोर 5 लाख से अधिक के कैश और जेवरात चुरा ले गए। वहीं आसपास के लोगों का कहना है कि घटना के बाद वे अपने फ्लैट को बंद कर कहीं जाने से डरने लगे हैं। पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले और रात्रि गश्ती तेज करे।
बेटे की ऑनलाइन पढ़ाई के कारण परिवार गया था तेजपुर
DIG का बेटा पटना के ही एक निजी स्कूल में पढ़ता है। इस कारण उनका पूरा परिवार पटना में ही रहता है। लॉकडाउन के बाद उनके बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हुई। इसके बाद परिवार असम के तेजपुर चला गया। काफी दिनों से घर बंद था। रविवार की रात चोरों ने घटना को अंजाम दिया। आसपास के लोगों ने बताया कि DIG से बात हुई है, वह तेजपुर से सड़क मार्ग से पटना के लिए निकल चुके हैं। देर रात या फिर मंगलवार तक वह पटना पहुंच जाएंगे।