AK-47 और कार्बाइन के साथ STF के हत्थे चढ़ा कुख्यात बिट्टू सिंह

By Team Live Bihar 104 Views
1 Min Read

बिहार के पूर्णिया जिले के कुख्यात बिट्टू सिंह का एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया. बिट्ट सिंह के पास से एसटीएफ ने एके 47 और कारबाइन के अलावा इंसास राइफल के मैगजीन बरामद किया है. बिट्टू सिंह 14 मामलों में वांटेड था.

डीएम ने कुख्यात बिट्टू सिंह उर्फ मयंक सिंह उर्फ अनिकेत सिंह को छह महीने के लिए जिला से तड़ीपार कर दिया था. एसपी ने प्रतिवेदन दिया था कि बिट्टू सिंह निवासी सरसी छर्रापट्टी, थाना सरसी एक पेशेवर, आदतन और कुख्यात अपराधकर्मी है. इसके विरुद्ध हत्या, लूट, रंगदारी जैसे जघन्य कांड दर्ज हैं. वर्तमान में यह जेल से बाहर है. इसकी गतिविधि काफी संदिग्ध है.

भविष्य में होने वाले चुनाव में अपनी राजनीतिक पहचान बनाने के मकसद से किसी पार्टी विशेष के पक्ष में लोगों को गोलबंद कर आम जनों में भय पैदा करने एवं विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने का प्रयास कर सकता है. फिलहाल पुलिस ने बिट्टू को हिरासत में ले लिया है.

Share This Article