पटना में दिनदहाड़े परीक्षा देकर निकल रहे छात्र की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में तनाव का माहौल

By Live Bihar 274 Views
3 Min Read
समस्तीपुर की प्रत्यासी शांभवी चौधरी के साथ तस्वीर

पटनाः राजधानी पटना में दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने लॉ के छात्र की हत्या कर दी है। खबर की माने तो सात से आठ संख्या में आए बदमाशों ने पीट-पीटकर छात्र की हत्या कर दी। वहीं इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। मृतक की पहचान यश राज के रुप में हुई है। यश राज की हत्या पर समस्तीपुर से लोजपा (आर) के प्रत्याशी सांभवी चौधरी ने पुलिस को पूरे मामले की गंभीरता जांच करने का अनुरोध किया है। इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

घटना सुलतानगंज थानाक्षेत्र के लॉ कॉलेज कैंपस की है। जहां पीयू के छात्रों के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गयी। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की। बताया जाता है कि मृतक हर्ष बीएन कॉलेज का छात्र था। हर्ष की पटेल छात्रावास और लॉ कॉलेज के छात्रों ने इस कदर पीटा कि वो बुरी तरह घायल हो गया।

आनन-फानन में उसे पीएमसीएच में इलाज के लिए ले जाया गया। जहां पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि हर्ष काफी लोकप्रिय छात्र था और वह लोकनायक युवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी था। राजनीति और सामाजिक कार्यों में वह हमेशा एक्टिव रहता था। बीएन कॉलेज के छात्र हर्ष की आज पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। इस घटना के बाद पटना विश्वविद्यालय कैंपस को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। हिंसा की इस घटना से भड़के छात्रों को काबू में रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स को उतारा गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। फिलहाल घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में ले ली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

ये भी पढ़ें…लालू के खास भोला यादव पर FIR दर्ज, रोहिणी के साथ छपरा में बूथ पर गए थे भोला

Share This Article