- Advertisement -

विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही बिहार में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है इस कड़ी में जहां सभी दलों के नेता अपने उम्मीदवारों का नाम अंतिम रूप से फाइनल करने में जुटे हैं तो वही देश प्रदेश स्तर के कई नेताओं का चुनावी द्वारा भी शुरू हो चुका है इस कड़ी में सोमवार को बीजेपी के दो बड़े चेहरे बिहार में चुनाव प्रचार के लिए पटना आ गए है.

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के नवनियुक्त भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद तेजस्वी सूर्या भी पटना पहुंचे. आज यानि सोमवार को युवा संवाद कार्यक्रम में वे BJP कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है.

उन्होंने लिखा है कि आज मुझे सामाजिक समता और समरसता का उद्घोष करने वाले श्री बसवण्णा की पवित्र धरती कर्नाटक से भगवान बुद्ध की कर्म भूमि बिहार मे आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है.

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बिहार भाजपा के चुनाव प्रभारी देवेन्द्र फडनवीस के साथ पार्टी के नवनियुक्त के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद तेजस्वी सूर्या युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस संबंध में BJYM की ओर से कार्यक्रम का शेड्यूल भी जारी किया गया है.

 बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है. जानकारी के मुताबिक सहयोगी दलों के साथ सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों के चयन को लेकर भी फडणवीस की प्रदेश इकाई के आला पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक होगी.

मालूम हो कि बिहार में 3 चरणों में चुनाव होना है जिसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि पहले चरण के चुनाव के लिए भी अभी तक किसी भी दल ने ना तो अपने पत्ते खोले हैं और ना ही महागठबंधन या फिर एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर तस्वीर साफ हुई है, हालांकि नेताओं का कहना है कि बहुत जल्दी बिहार में होने वाले चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों के नाम की घोषणा सार्वजनिक की जाएगी

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here