बेगूसराय में दरोगा का कारनामा: जीप चुराई और जब्त गाड़ी की जगह खटारा लगाई

By Team Live Bihar 50 Views
4 Min Read

बेगूसराय: बेगूसराय में 15 फरवरी को एक दरोगा ने पुलिस थाने से कमांडर जीप की चोरी कर ली। फिर कमांडर जीप की जगह दूसरी पुरानी जीप लगा दी। किसी को शक न हो, इसके लिए गाड़ी का नंबर प्लेट तक बदल दिया। इस पूरे मामले की जानकारी तब हुई, जब स्थानीय लोगों ने बदली हुई जीप को ध्यान से देखा।

ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने थाने में लगे सीसीटीवी की जांच की, फिर इस मामले का खुलासा हुआ। मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने एसआई सुजीत कुमार, थाने के प्राइवेट ड्राइवर मोहम्मद जाकिर समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी मनीष ने एसआई की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा है कि ‘आगे की कार्रवाई चल रही है। जीप की चोरी मटिहानी थाना कैंपस से हुई है।’

एसआई सुजीत कुमार ने बताया कि ‘हम मालखाना का चार्ज देने आए थे। साजिश के तहत फंसाया गया है। बड़ा बाबू को हम तीन दिन से कह रहे थे कि चार्ज ले लीजिए तो वह आजकल कर रहे थे। इसके बाद बड़ा बाबू बोले विपिन आएगा तो चार्ज देना। विपिन आया तब बोले मुकेश आएगा, तब लेंगे चार्ज। हमको साजिश के तहत फंसाया गया है।’
दरअसल, 7 फरवरी को जिले में एक एक्सीडेंट हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने मौके से एक जीप जब्त की थी। इसके बाद जीप को थाना कैंपस में लगाया गया था। जीप पर दुर्घटनाग्रस्त दो साइकिल भी लदी हुई थी। मटिहानी थाने में पोस्टेड रहे एसआई सुजीत कुमार का ट्रांसफर बेगूसराय नगर थाने में हो गया था, लेकिन उनका आवास मटिहानी थाना परिसर में ही था।

जीप की चोरी के दौरान एसआई सुजीत कुमार को भी इसमें शामिल किया गया। इसके बाद 15 फरवरी की रात लगभग 11:45 बजे एसआई सुजीत कुमार, मटिहानी निवासी कारी सिंह, भानु सिंह और मटिहानी थाने का प्राइवेट ड्राइवर मोहम्मद जाकिर थाने के कैंपस पहुंचे।

वहां टक्कर मारने वाली अच्छी जीप को धक्का देकर निकाला गया। उसकी जगह कबाड़ी से लाकर एक पुरानी कमांडर जीप लगा दी गई। उसमें भी गाड़ी का नंबर (बीआर 9 बी 9787) का प्लेट भी लगा दिया गया।
1 मार्च को पूरा मामला सामने आया। सूचना मिलते ही सदर-2 डीएसपी भास्कर रंजन पहुंचे और मटिहानी थाने में लगे सीसीटीवी की जांच की। इसमें एसआई सुजीत कुमार के सामने जीप गायब किए जाने का खुलासा हुआ। इसके बाद डीएसपी ने सुजीत को नगर थाने से मटिहानी थाने में बुलाया। पूछताछ के दौरान एसआई सुजीत कुमार ने मामले का खुलासा किया।

पूछताछ में मिली जानकारी के बाद चोरी में शामिल मटिहानी निवासी कारी सिंह, भानु सिंह और थाने के प्राइवेट ड्राइवर मोहम्मद जाकिर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। कमांडर जीप नयागांव थाना क्षेत्र के बागडोव गांव निवासी रूपेश कुमार सिंह की थी। चोरी में उसकी भी संलिप्तता सामने आई है।

7 फरवरी की सुबह में मटिहानी-बेगूसराय सड़क पर बदलपुरा के पास कमांडर जीप ने दो छात्राओं को कुचल दिया था। इस दौरान रामपुर बसावन निवासी बबलू ठाकुर की बेटी सिम्मी कुमारी की मौत हो गई थी। मौके से लोगों ने ड्राइवर को पकड़ लिया था। जांच के दौरान ड्राइवर के नाबालिग पाए जाने के बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया। आक्रोशित लोगों ने कमांडर जीप (बीआर 9 बी 9787) को पकड़ लिया।

Share This Article