सुनील सिंह MLC की सदस्यता बहाल होने के बाद नीतीश कुमार पर खूब गरजे, बोले-झुकेगा नहीं..

By Aslam Abbas 56 Views
3 Min Read

बिहार विधान परिषद में अशोभनीय बर्ताव के लिए सदस्यता खोने वाले सुनील सिंह सुप्रीम कोर्ट से जीत मिलने के बाद नीतीश कुमार जमकर निशाना साधा है। उन्होंने ने प्रेसवार्ता करके एक बार फिर से नीतीश कुमार को पलटू राम बोला है। उन्होंने कहा कि अचेत मुख्यमंत्री से किसी भी सूरत में डरने वाले का नाम सनील सिंह नहीं है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने उनकी सदस्यता बहाल कर दी थी। कोर्ट ने कहा है कि उनका आचरण गलत था, लेकिन सज उसकी तुलना में अधिक मिली। कोर्ट ने अपने फैसले में इस बात को भी दर्ज किया है कि 2026 में सुनील सिंह का कार्यकाल खत्म होने वाला है। वह 7 महीने से सदन से बाहर हैं, इसे ही सजा मान लिया जाना उचित होगा।

जस्टिस सूर्य कांत और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की बेंच ने इस अहम फैसले में यह भी कहा था कि संवैधानिक कोर्ट को विधायिका के कामकाज में दखल से दूर रखने की दलील को स्वीकार नहीं किया जा सकता। इसके साथ ही जजों ने यह भी कहा था कि अगर सुनील सिंह दोबारा दुर्व्यवहार करें तो एथिक्स कमेटी और चेयरमैन फैसला ले सकते हैं।

सदन के भीतर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अशोभनीय व्यवहार करने और उनकी नकल उतारने वाले सुनील सिंह की सदस्यता विधान परिषद की आचार समिति की सिफारिश पर रद्द कर दी गई थी। इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे सुनील सिंह की याचिका पर 30 अगस्त 2024 को नोटिस जारी हुआ था. कोर्ट ने विधान परिषद अध्यक्ष कार्यालय से जवाब मांगा था.

इस बीच विधान परिषद की खाली सीट पर निर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी हो गई. इस सीट के लिए जेडीयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह ने इकलौता नामांकन भरा था. ऐसे में उनका निर्वचित होना तय था. अब सुनील सिंह की बहाली के बाद यह प्रक्रिया बंद हो गई है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में यह भी साफ किया है कि 7 महीने तक सदन से बाहर रहे सुनील सिंह इस अवधि के लिए कोई भुगतान नहीं ले सकेंगे, लेकिन कार्यकाल पूरा होने के बाद मिलने वाली सभी सुविधाओं के अधिकारी होंगे।

ये भी पढ़ें…नीतीश कुमार के नए सिपाहियों को मिला ये विभाग, डिप्टी CM के डिपार्टमेंट भी छीना गया, जानिए

Share This Article