सुपौल: महिला सिपाही को लगी गोली, बंदूक साफ करने के दौरान हुआ हादसा, हालत गंभीर

By Team Live Bihar 67 Views
1 Min Read

इस वक्त की बड़ी खबर सुपौल से आ रही है. यहां पर महिला जवान को गोली लग गई है. यह घटना राइफल साफ करने के दौरान हुआ है. यह घटना सुपौल के त्रिवेणीगंज की है.

सरकारी क्वार्टर में शुक्रवार को बंदूक की सफाई करते समय अचानक गोली चल जाने से महिला सिपाही घायल हो गई। गंभीर हालत में जूली कुमारी (सिपाही नंबर-67) का निजी क्लिनिक में इलाज चल रहा है। महिला सिपाही गया जिले की रहने वाली है।

एसपी मनोज कुमार ने बताया कि जूली अपनी लाइसेंसी बंदूक की सफाई कर रही थी। इस बीच अचानक गोली चल गई और गोली सीने में जा लगी। गंभीर हालत में जूली को निजी क्लिनिक में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। इस मामले की जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है। महिला सिपाही का छह दिन पहले ही त्रिवेणीगंज थाना में ट्रांसफर हुआ था। इससे पहले वह महिला थाना में पदस्थापित थी।

Share This Article