राबड़ी आवास पर समर्थकों का हुजूम लगना शुरू, कार्यालय के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा

By Team Live Bihar 63 Views
2 Min Read

विधानसभा चुनाव के परिणाम मंगलवार को आने वाला है. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. तीसरे चरण के मतदान के बाद अधिकांश जगहों पर एग्जिट पोल में महागठबंधन की तरफ रूझान दिखाए जा रहे हैं. इससे आरजेडी समर्थकों में काफी उत्साह है. सुबह से ही राबड़ी आवास पर समर्थकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है.

बिहार के विभिन्न जिलों से आरजेडी समर्थक 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास के सामने पहुंच रहे हैं. उनका का मानना है कि एग्जिट पोल की तर्ज पर नतीजे आएंगे और इल बार तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे.”मैं गया से कल से आया हूं. हमें पूरी उम्मीद है कि कि एग्जिट पोल की तर्ज पर नतीजे आएंगे. इस बार बिहार में महागठबंधन की जीत होगी और युवा नेता तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री बनेंगे. हम उन्हें मुख्यमंत्री बनता देखने आए हैं.

नटवर दिनारा से पहुंचे आरजेडी के एक बुजुर्ग समर्थक ने कहा कि तेजस्वी पहले ही मुख्यमंत्री बन चुके हैं. बस घोषणा बाकी है. उन्होंने जो भी घोषणा की है उसे वह जरूर पूरा करेंगे. इस बार महागठबंधन सत्ता में आएगी.

बता दें कि आज विधानसभा चुनाव के नतीजे आने वाला है. बिहार के 38 जिलों में 243 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 55 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. सभी केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, कोई भी उम्मीदवार या दल के प्रतिनिधि इसे देख सकते हैं. साथ ही भारी मात्रा में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.

Share This Article