उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि जेपी आंदोलन से निकले नेताओं की पहली कतार में शामिल और पद्म भूषण से सम्मानित स्वर्गीय सुशील कुमार मोदी ने संगठन तथा सरकार में रहकर सेवा का जो रास्ता दिखाया, उसे भाजपा आगे बढाएगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा और एनडीए को बनाने, चलाने और मजबूत करने में सुशील मोदी का बड़ा योगदान था। वे पार्टी और गठबंधन के शिल्पी थे। उन्हीं की प्रेरणा से पार्टी के 80 फीसद कार्यकर्ता आगे बढे और नेताओं की नई पीढी तैयार हुई।
श्री चौधरी ने सुशील मोदी की पहली पुण्यतिथि पर पटना के रवीन्द्र भवन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कहा कि सुशील जी सरकार में वित्त विभाग का महत्व बखूबी समझते थे और उन्हीं की सलाह पर मैंने पार्टी के हित में वित्त मंत्री का पद स्वीकार किया।
उपमुख्यमंत्री चौधरी ने अध्ययन करने और प्रमाण के साथ सदन में बोलने के गुणों की चर्चा करते हुए कहा कि विपक्ष के नेता की हैसियत से जब सुशील जी कागज-किताब लेकर आते थे, तब सरकार में खलबली मच जाती थी और सबको लगता था किसी घोटाले का पर्दाफाश होने वाला है ।
भाजपा और एनडीए के शिल्पी थे सुशील मोदी, पार्टी उनके रास्ते पर चलेगी- सम्राट चौधरी
