पटना के PMCH में लेडी डॉक्टर की संदेहास्पद मौत, जांच में जुटी पुलिस

By Team Live Bihar 195 Views
1 Min Read

पटना: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है जहां पीएमसीएच में एक महिला डॉक्टर की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई है. डॉक्टर शिवांगी का शव पीएमसीएच कैंपस के कमरे से बरामद किया गया है. फिलहाल पीरबहोर थानाक्षेत्र की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मामले की जानकारी मिलते ही पूरे कैंपस में हड़कंप मच गया. मामले की जांच के लिए पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बेड पर पड़ा एक इंजेक्शन और मोबाइल जब्त किया है. बताया जा रहा कि डॉक्टर शिवांगी डिप्रेशन में चल रही थी और ओवरडोज दवा लेने के कारण ही उनकी मौत हो गई है. फिलहाल पीरबहोर थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.

Share This Article