खेलो इंडिया में तमिलनाडु की टीम ने हरियाणा को हराया नेशनल यूथ गेम्स के पहले महिला वर्ग सेमीफाइनल में हरियाणा की हार

By Team Live Bihar 127 Views
2 Min Read

बेगूसराय, संवाददाता
खेलो इंडिया नेशनल यूथ गेम्स के तहत बेगूसराय में खेले जा रहे फुटबॉल टूर्नामेंट में आज महिला वर्ग का पहला सेमीफाइनल मैच हरियाणा और तमिलनाडु के बीच खेला गया। यमुना भगत स्टेडियम खेल गांव में खेले गए सेमीफाइनल में तमिलनाडु ने हरियाणा को रोमांचक और कड़े मुकाबले में 3 पेनल्टी गोल से हराया।
पहले हॉफ में हरियाणा कोई गोल नहीं कर पाई, इसके बाद हरियाणा की ओर से कप्तान पूजा ने मैच के दूसरे हॉफ में 70 वें मिनट पर 1 गोल दागा। मुस्कान ने 89 वें मिनट पर दूसरा गोल किया। मैच के 46 वें मिनट पर हरियाणा के एक खिलाड़ी को येलो कार्ड दिखाया गया। सपना ने हरियाणा की ओर से 1पेनल्टी गोल किया, वहीं मुस्कान ने 1 पेनल्टी गोल का मौका गंवाया।
तमिलनाडु की टीम ने पहले हॉफ में 1 गोल किया। कप्तान मोनिशा ने 27 वें मिनट में गोल किया। दूसरे हॉफ में भी तमिलनाडु की ओर से एक गोल हुआ। 68 वें मिनट पर अंविता ने एक गोल किया। मधरवा ने 1, काव्या ने 1, कशीका ने 1 और अंविता ने भी अपने टीम के लिए 1 पेनल्टी गोल किया।
तमिलनाडु की ओर से कुल 4 पेनल्टी गोल किया गया। इसके साथ ही तमिलनाडु की टीम विजय रही। इससे पहले यमुना भगत स्टेडियम में तेघड़ा के अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार और जिला खेल पदाधिकारी ऐश्वर्य कश्यप सहित अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से हाथ मिला कर उनका हौसला बढ़ाया।

Share This Article