Patna: जन अधिकार पार्टी अध्यक्ष पप्पू यादव की गिरफ्तारी मधेपुरा के एक मामले में की गई है। पटना से मधेपुरा ले जाने के लिए पुलिस भी आ चुकी है। वहीं, पप्पू यादव की पत्नी पूर्व सांसद रंजीत रंजन ने गिरफ्तारी को साजिश बताया है। साथ ही पप्पू यादव ने भी खतरे की आशंका जताई है। ऐसे में उनकी रिहाई को लेकर पूरे बिहार भर से आवाज उठने लगी है। इस क्रम में बात करे तो #TeamAbhimanyu ने भी पप्पू यादव की अविलंब रिहाई को लेकर सरकार से मांग की है।
इस संबंध में Abhimanyu Yadav ने लिखा है कि हर एक सामाजिक कार्यकर्ता का नैतिक और सैद्धान्तिक कर्त्तव्य बनता है कि जब समाज एक महामारी की विभीषिका झेल रहा हो तब वैसे समय में समाज की मदद के लिए अग्रिम पंक्ति में खड़ा हो। आज इस कोरोना महामारी के संकट काल में जब मैं और मेरे परिवार के सदस्य कोरोना पॉजिटिव थे फिर भी मैं और #TeamAbhimanyu के साथी कोरोना पीड़ितो की मदद तन मन और धन तीनो से कर रहे थे।
आदरणीय पप्पू यादव जी,केवल कोरोना संकट काल में ही नही बल्कि पिछली सभी विपदाओं में जनता के साथ खड़े रहे हैं।उनकी संवेदनाएं जनता के साथ रही हैं और वो तन मन धन से जनता के सेवक के रूप में लगातार काम करते हैं।अतः कोरोना संकट को देखते हुए और मानवीय आधार पर #TeamAbhimanyu उनकी अविलंब रिहाई की मांग करता है।