तेज प्रताप ने ट्वीट कर BJP पर बोला हमला, दफ्तर से गुजरते वक्त लाठी-डंडा जरूर रखें वरना

By Team Live Bihar 75 Views
2 Min Read

बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच नेताओं की ओर से एक-दूसरे पर निशाना साधने का दौर में तेज हो गया है. किसान बिल को लेकर प्रदर्शन के दौरान शुक्रवार को पप्पू यादव की पार्टी जन अधिकार पार्टी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच पटना में छड़प हो गई है. पप्पू यादव के समर्थक बीजेपी कार्यालय का घेराव कर रहे थे. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लाठी और डंडे से उनकी पिटाई कर दी. इस घटना को लेकर बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने शनिवार को तंज कसा.

तेज प्रताप ने अपने ट्वीट में लिखा है कि तमाम जनमानसों को सूचित किया जाता है कि बिहार बीजेपी के कार्यालय के पास से गुजरते वक़्त अपने साथ लाठी-डण्डा जरूर रखें, अन्यथा कुटाऽ जाईएगा!

इस घटना को लेकर जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा, “किसानों के लिए आंदोलन कर रहे हमारे माननीय पूर्व विधायक रामचंद्र यादव जी पर बीजेपी के गुंडों के हमले का करारा जवाब देगी बिहार की जनता. किसान विरोधी नरेंद्र मोदी अपने आतंकियों का आतंक.”

किसान बिल को लेकर शुक्रवार यानी 25 सितंबर को ‘भारत बंद’ का आह्वान किया गया था. जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कृषि विधेयक को किसान विरोधी बताते हुए भाजपा दफ्तर का घेराव किया. इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं से उनका विवाद हो गया.

वहीं दूसरी ओर कृषि बिल के खिलाफ पटना में शुक्रवार को हुए प्रदर्शन को लेकर पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी, पूर्व मंत्री तेजप्रताप और जाप सुप्रीमो पप्पू यादव समेत सात नामजद तथा 100 अज्ञात लोगों पर कोतवाली थाने में केस दर्ज किया गया.

Share This Article