- Advertisement -

बिहार में दूसरे और तीसरे फेज के चुनाव के लिए नामांकन का दौर जारी है. सभी प्रत्याशी अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन कर रहे हैं. इसी कड़ी में आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने समस्तीपुर के हसनपुर से नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान उनके साथ उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. तेज प्रताप यादव के साथ कई समर्थक भी मौजूद रहे.

नामांकन के बाद आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार विफल रही है. उनके कार्यकाल में अपराध भी बढ़ा है. इसलिए इस बार महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है. वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी पार्टी गरीब और लाचारों की पार्टी है. हम हर तबके के लोगों की मदद के लिए सदैव तैयार रहते हैं.

बता दें आज दूसरे और तीसरे फेज के चुनाव के लिए आज एनडीए के नेताओं ने दो प्रत्याशियों ने पर्चा भर दिया है. पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के लिए नंदकिशोर यादव ने पर्चा भर दिया. वहीं नालंदा विधानसभा क्षेत्र से मंत्री श्रवण कुमार ने भी नामांकन दाखिल कर दिया है. बता दें कि बिहार में दूसरे चरण के नामांकन का आखिरी तारीख 16 अक्टूबर है. इसको लेकर लगातार नामांकन चल रहा है

गौरतलब है कि कोरोना काल में चुनाव होने वाला पहला राज्य बिहार है. इसको देखते हुए आयोग ने तीन चरणों में चुनाव संपन्न कराने का निर्णय लिया. जिसमें 28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान होना है. दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को है और तीसरे चरण की वोटिंग 7 नवंबर को है. जिसके बाद 10 तारीख को गिनती की जाएगी.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here