- Advertisement -

लाइव बिहार: कोरोना वैक्‍सीन को लेकर विपक्ष की ओर से सवाल उठाए जाने का सिलसिला जारी है। ताजा सवाल बल्कि यूं कहें कि शर्त राष्‍ट्रीय जनता दल के नेता तेजप्रताप यादव ने रखी है। तेजप्रताप यादव ने कहा है कि वह कोरोना वैक्‍सीन तभी लगवाएंगे जब पीएम मोदी इसे लगवा लेंगे।

गौरलतब है कि नया साल शुरू होने पर तेजप्रताप वृंदावन गए हैं । वह अक्‍सर वहां जाते रहते हैं। वहीं उन्‍होंने यह बयान दिया। तेजप्रताप ने कहा कि देश में कोरोना वैक्‍सीन आना एक अच्‍छी बात है। वैक्‍सीन लगेगी और लोगों को कोविड-19 नहीं होगा, इससे अच्‍छी बात क्‍या हो सकती है। लेकिन जहां तक हमारे वैक्‍सीन लगवाने का सवाल है तो हम इसे तभी लगवाएंगे जब पीएम मोदी लगवा लेंगे। तेज प्रताप ने कृषि सुधारों को लेकर किसानों के आंदोलन को भी समर्थन दिया। उन्‍होंने कहा कि सरकार को किसानों की मांग मान लेनी चाहिए।

आपको याद दिला दें कि कोरोना वैक्सीन को लेकर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान सबसे विवादित तौर पर सामने आया था. उसके बाद देश भर में कोरोना वैक्सीन को लेकर कुछ विपक्षी नेता और सत्ता पक्ष के लोग आमने-सामने हैं. विपक्ष के कई नेताओं का कहना है कि सरकार कोरोना वैक्सीन के ऊपर विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए सबसे पहले सत्ता पक्ष के लोगों को टीका दिलवाएं. तेज प्रताप यादव ने भी इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए पीएम मोदी को कोरोना वैक्सीन लेने की सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि उनको वैक्सीन लगाने में कोई दिक्कत नहीं है. तेज प्रताप यादव बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री हैं

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here