तेजप्रताप ने पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय पर कसा तंज, बोले- राजनीति में आने से नहीं पड़ेगा कोई असर

By Team Live Bihar 75 Views
2 Min Read

तेजस्वी यादव के बाद अब तेजप्रताप यादव ने भी बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय पर हमला बोला. तेजप्रताप ने कहा कि गुप्तेश्वर पांडेय के राजनीति में आने से कोई असर पड़ने वाला नहीं है. वह तो शुरू से ही वर्दी पहनकर राजनीति कर रहे थे. तेजप्रताप से पहले तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके बारे में क्या कहना है कि वह तो चार्जशीटेड हैं.

तेजप्रताप ने कहा कि वर्तमान सरकार किसानों व युवाओं को केवल ठग रही है. ऐसे में महुआ का सर्वांगीण विकास करने के बाद मैं हसनपुर का विकास करने आया हूं. वहां मेडिकल कॉलेज खोला, यहा ग्रेजुएट कॉलेज खोलेंगे. तेज प्रताप रोसड़ा में पत्रकारों से बात कर रहे थे.

तेजप्रताप ने कहा कि अब वे जिस किसी दल से चुनाव लड़े महागठबंधन को कोई फर्क नही पड़ने वाला है. अपने दो दिवसीय दौरे पर हसनपुर पहुंचे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने दूसरे दिन के रोड शो से पहले एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया.

तेजप्रताप ने कहा कि यहां के युवाओं की मांग पर ही वे हसनपुर से चुनाव लड़ने का मन बनाया है. यहां के वर्तमान जेडीयू विधायक पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि इलाके में भ्रमण के दौरान लगा कि यहां तो कुछ काम हुआ ही नहीं है. तेजप्रताप ने कहा कि जिस तरह उन्होंने महुआ में मेडिकल कॉलेज खुलवाया है इसी तरह यहां भी डिग्री कॉलेज खोलेंगे.

Share This Article