तेजस्वी यादव और मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ बैठक खत्म, बिहार में 17 अप्रैल को बड़ा ऐलान..जान लीजिए क्या?

2 Min Read

पटना डेस्कः राजद नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन और राहुल गांधी के साथ दिल्ली में चल रही बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक के बाद तेजस्वी यादव बाहर आकर पत्रकारों से बातचीत की है। उन्होंने कहा कि आगामी 17 अप्रैल को पटना में सभी घटक दलों के साथ बैठक की जायेगी। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में मौजूदा एनडीए सरकार की विदाई तय है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि काफी सकारात्मक बातचीत हुई है। उन्होंने बिहार की नीतीश और केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा की बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है। इनके 20 साल के राज में बिहार सबसे गरीब है। प्रति व्यक्ति आय सबसे कम, किसानों की आय सबसे कम, पलायन सबसे ज्यादा है। इसलिए चुनाव मुद्दे के आधार पर लड़ना चाहते हैं। हम विपक्ष में हैं और जनता के बीच में मुद्दे को रख रहे हैं।

तेजस्वी यादव ने सीएम चेहरा के सवाल पर कहा कि आपलोग इतना परेशान किस लिए है? आप लोगों को बुलाकर सबकुछ बता दिया जायेगा। वहीं एनडीए पर हमला बोलते हुए कहा की नीतीश कुमार हाईजेक हो चुके हैं। अमित शाह कई बार बोल चुके हैं कि बस नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे। लेकिन चुनाव के बाद सीएम कौन होगा इस पर कुछ नहीं बोले हैं? उन्होंने कहा इतना तय है की बिहार में एनडीए की सरकार इस बार नहीं बनने जा रही है। उन्होंने दावा किया महा गठबंधन के घटक दलों में सभी मुद्दों पर फैसला हो जाएगा।

ये भी पढ़ें…अख्तरुल ईमान ने नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा, कहा- वक्फ कानून के बहाने फिर से मुसलमानों का..

Share This Article