कटिहार में तेजस्वी ने नीतीश सरकार उठाये कई सवाल, लॉ एंड ऑर्डर पर कह दी ऐसी बात

3 Min Read

पटना डेस्कः राजद नेता तेजस्वी यादव अपनी यात्रा के दौरान कटिहार पहुंचे हैं, जहां उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर बातचित की है। इस दौरान शासन-प्रशासन और जहरीली शराब से हो रही मौतों पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बड़ी मांग कर दी है। उन्होंने केंद्र सरकार को भी जमकर सुनाया है।

पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने बिहार में शराब से हो रही मौतों पर गहरी चिंता जताई और कहा कि हमलोग चाहते हैं कि बिहार नशामुक्त हो। इसके लिए अगर कोई कानून बना है तो उसका सख्ती से पालन भी होना चाहिए। सरकार में जो लोग बैठे हैं, इसे इंप्लीमेंट कराना चाहिए है। लेकिन आजकल तो शराब की होम डिलीवरी हो रही है। हमको लगता है कि सभी दलों को बुलाकर उनके साथ वार्ता होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनती है तो महिलाओ के खाते में 2500 रुपया डाला जाएगा। वृद्धा पेंशन बगल के झारखंड राज्य में 1000 रुपया दिया जाता है तो हम 1500 रुपया देने का काम करेंगे और 200 यूनिट बिजली फ्री में देने का काम करेंगे। सीमांचल डेवलोपमेन्ट ऑथोरिटी और कोशी डेवलोपमेन्ट अथॉरिटी बनाकर इस इलाके के विकास का काम करेंगे।

तेजस्वी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के मंदिर मस्जिद की राजनीति पर नाराजगी वाले सवाल पर उन्होंने कहा बीजेपी वाले को खुद समझना चाहिए कि देश को वो किस दिशा में ले जा रहे हैं। वहीं डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के आरोप लगाने पर कि पेपर लीक में राजद के लोग शामिल हैं, इसपर तेजस्वी ने कहा कि विजय सिन्हा किस्मत से उपमुख्यमंत्री बन गए हैं। डिप्टी सीएम बनने की कोई क्वालिटी उनमें नहीं है।

उन्होंने कहा कि अगर आरजेडी के लोग पेपर लीक करा रहे हैं तो उसमें नालंदा का तार क्यों जुड़ रहा है। जितना भी पेपर लीक होता है उसका तार नालंदा से जुड़ता है। अगर सरकार और उनके मंत्री को लगता है कि पेपर लीक में आरजेडी के लोग हैं तो हाथ पर हाथ धरे क्यों बैठे हुए हैं। वहीं उन्होंने नीतीश कुमार को बीमार और थका हुआ मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि अब नीतीश जी से बिहार चलने वाला नहीं है।

ये भी पढ़ें…चहेते अपराधियों को बाहर निकालने के लिए नीतीश पर कानून बदलने का आरोप: जेल अधीक्षक के अपराधियों से साठगांठ के मामले को सदन में उठाएगा राजद

Share This Article