पटना,संवाददाता
तेजस्वी यादव की राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ हुई बैठक पर राजद ने दावा किया है कि तेजस्वी को नेता बनाने पर कांग्रेस आलाकमान की सहमति है। राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव महागठबंधन के मुख्यमंत्री उमीदवार हैं। इसमें कहीं भी किंतु-परंतु नहीं है। बैठक सकारात्मक रही। तेजस्वी के नेतृत्व में महागठबंधन चुनाव लड़ेगा और उनके नेतृत्व में सरकार बनेगी। अब तक कांग्रेस के किसी नेता ने नहीं कहा है कि तेजस्वी के नेतृत्व में चुनाव नहीं लड़ा जाएगा। चुनाव आते ही मुख्यमंत्री चेहरा घोषित हो जाएगा। उन्होंने कहा कि आग एनडीए में लगी है। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कह दिया कि सम्राट चौधरी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा। भाजपा-जदयू का गठबंधन टूटने वाला है। भाजपा को पता है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेंगे तो 25 सीट भी नहीं आएगी। अचेत अवस्था वाले नीतीश को भाजपा अब ढोएगी नहीं।
उधर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस का एक ही एजेंडा है कि वह किसी भी परिस्थिति में बिहार में अपनी जमीन तलाश करे। लेकिन राजद ने कांग्रेस को औकात में रखने का ब्लू प्रिंट तैयार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद आने वाले समय में समझौता नहीं करेंगे। अगर समझौता करते भी हैं तो एक दूसरे को नीचा दिखाने का प्रयास करेंगे। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राजद और कांग्रेस की बैठक कोई चैलेंज नहीं है। पूरा इंडिया गठबंधन मिलकर भी लड़ेगा तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे।
Related Stories
Uncover the stories that related to the post!

