- Advertisement -

लाइव बिहार: राजद नेता तेजस्वी यादव ने जिले के शेरघाटी बाजार स्थित रंग लाल हाईस्कूल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी समय चल रहा है दशहरा का, बुराई पर अच्छाई की जीत का, नीतीश के शासन काल में भ्रष्टाचार बढ़ा है. शिक्षा का अभाव है, स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल है. अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. बिहार की जनता को आसुरी शक्तियों को नष्टकर एक बार फिर से खुशहाल बिहार बनाने के लिए शपथ लेने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो 10 लाख युवाओं को रोजगार देगी. साथ ही शेरघाटी को जिला बनाने के लिए प्राथमिकता देंगे.

नीतीश सरकार के 15 साल के शासन काल मे बिहार बीमार रहा है. गरीबी नहीं हटी, भूखमरी का आलम बना रहा. इलाज के लिए लोग तड़पते रहे और सरकार चुपचाप बैठी रही. तेजस्वी ने कहा कि आपको तय करना है की कैसी सरकार चाहिए? नीतीश ने जनता के साथ विश्वासघात किया और खंजर घोपने का काम किया. कोरोना के नाम पर बिहारियों को देश के विभिन्न कोनो में मरने के लिए छोड़ दिया. अगर बिहार में ही कल-कारखाना होता, तो लोग यही काम करते. यही जीते और यही मरते. एक छोटी सी बच्ची अपने बीमार पिता को साइकिल से दूर परदेश से लेकर आती है. रोजगार यही होता तो यह हाल नहीं होता। कोरोना से जितने लोग नहीं मरे, उससे ज्यादा लोग गरीबी, भूखमरी और रास्ते में आते वक्त कई जगहों पर कटकर मर गए। यह सब नीतीश जी की सरकार को नहीं दिखता। तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश जी कहते हैं कि यहा कल-करखाना नहीं लगता, क्योंकि यहां समुद्री इलाका नहीं है। लालू जी अपने कार्यकाल में बिहार में 33 रेल कारखाने लगवाए।

तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारा डीएनए मजबूत है।। हमें एक मौका दीजिए। देश में बिहार का इतिहास बनाएंगे। साढ़े 4 लाख से 6 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देंगे। आज पूरे बिहार में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग और शिक्षा विभाग में पद खाली है। उन्हें हम भरने का काम करेंगे। परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को आने-जाने के लिए मुफ्त सुविधा देंगे। हम लोगों को नीतीश जी ने 15 वर्षों में ठगने का काम किया है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि कल से लोग अपने घरों में आसुरी शक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए शपथ के साथ कलश की स्थापना की है। आज हम संकल्प लें कि ऐसे राक्षसी सरकार को उखाड़ फेकेंगे, बेरोजगारी पलायन, भ्रष्टाचार जैसे राक्षस को नष्ट करेंगे। सिर्फ और सिर्फ एक बार हमें मौका दीजिए। पुरानी गलतियों को भूल कर, एक बार बिहार को फिर से नए अंदाज में नया बिहार बनाने का हमें मौका दीजिए।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here