बिहार में बदलाव की लहर, तेजस्वी यादव ने बोला तीखा हमला
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। उनका कहना है कि बिहार की जनता अब “बदलाव” के मूड में है और भ्रष्टाचार सरकार को हटाने का समय आ गया है। तेजस्वी ने कहा कि बिहार को जानबूझकर पिछड़ा रखा गया, जबकि बड़े उद्योग और निवेश गुजरात में लगाए गए। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब जनता उन लोगों को सबक सिखाने के लिए तैयार है, जिन्होंने राज्य की प्रगति को रोक रखा है।
उद्योग और विकास के नाम पर छल, तेजस्वी ने पीएम को घेरा

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में एक भी कारखाना नहीं खुला, जबकि गुजरात में निवेश मीट, अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम और बड़े उद्योग लगाए गए। उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि वे बिहार में भाषण देंगे, लेकिन वादों को पूरा नहीं करेंगे। तेजस्वी ने कहा, “गुजरात का विकास किया जा रहा है और वोट बिहार से मांगा जा रहा है। यह बिहार को ठगने का काम है।”
यह भी पढ़े : https://livebihar.com/anant-singh-jan-sampark-bihar-election-2025/
भ्रष्टाचार सरकार के दिन गिने-चुने, जनता तैयार
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता अब समझ चुकी है कि किसने राज्य को रोक रखा है और किसने आगे बढ़ाने की कोशिश की। उन्होंने जोर देकर कहा कि “जिन लोगों ने बिहार को गरीब बना कर रखा, अब उन्हें हटाने का वक्त है। भ्रष्टाचार सरकार के दिन गिने-चुने हैं।” तेजस्वी ने यह भी साफ किया कि बिहार अब नफरत की राजनीति से ऊपर उठकर रोजगार और विकास चाहता है।
सामाजिक न्याय और अति पिछड़ों का अधिकार
तेजस्वी ने कहा कि उनकी पार्टी सामाजिक न्याय की लड़ाई को नए रूप में आगे बढ़ा रही है। उन्होंने अति पिछड़े तबके को बराबरी का अधिकार दिलाने के लिए प्रतिबद्ध रहने की बात कही। मुकेश साहनी को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद कुछ लोग अति पिछड़ा विरोधी बन गए हैं और वे अति पिछड़ों को ट्रोल कर रहे हैं। तेजस्वी ने इसे नफरत दिखाने की कोशिश बताया और कहा कि उनकी पार्टी सभी को समान अवसर दिलाने के लिए काम कर रही है।
तानाशाही का आरोप, सभा रद्द होने पर तेजस्वी का आक्रोश
खगड़िया में सभा रद्द किए जाने पर तेजस्वी यादव ने प्रशासन और सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यह तानाशाही है। जनता की आवाज से डरकर सभाएं रोकी जा रही हैं, लेकिन यह डर आने वाले बदलाव की निशानी है। तेजस्वी ने साफ किया कि जनता इस बार सबका हिसाब बराबर करेगी और बिहार में नई राजनीति की शुरुआत होगी।
Do Follow us. : https://www.facebook.com/share/1CWTaAHLaw/?mibextid=wwXIfr
विकास बनाम भेदभाव – बिहार की नई राजनीति
तेजस्वी यादव के इस बयान से साफ है कि बिहार की सियासत इस बार “विकास बनाम भेदभाव” के मुद्दे पर गरमाने वाली है। उन्होंने कहा कि अब बिहार बदलेगा और इस बार बिहार खुद अपना रास्ता चुनेगा। उनके तेवरों से यह भी स्पष्ट है कि जनता के बीच बदलाव का संदेश देने और भ्रष्टाचार सरकार को हटाने का उनका अभियान तेज और निर्णायक होगा।
Do Follow us. : https://www.youtube.com/results?search_query=livebihar

