शहाबुद्दीन के घर पहुंचे तेजस्वी यादव, ओसामा शहाब से की मुलाकात, खूब लगे नारे..देखो..देखो कौन आया

By Aslam Abbas 112 Views
2 Min Read

राजद नेता तेजस्वी यादव सीवान पहुंचे। जिले में एंट्री करते ही हिना और ओसामा के करीबी राजद नेता सुभाष शाही उर्फ मुन्ना शाही ने अपने समर्थकों के साथ तेजस्वी के काफिले का भव्य स्वागत किया। इसके बाद तेजस्वी यादव सर्किट हाउस पहुंचे।

फिर तेजस्वी यादव हिना ओसामा शहाब के घर पर पहुंचे, वहां पर तेजस्वी यादव जिंदाबाद, हिना ओसामा साहब जिंदाबाद मोहम्मद शहाबुद्दीन के अमर रहे के खूब नारे लगे। इस दौरान हिना ओसामा के समर्थक काफी ज्यादा खुश दिखाई दिए। इस दौरान देखो, देखो, कौन आया, शेर आया, शेर आया के नारे लगे।

दरअसल, तेजस्वी यादव सीवान में कार्यकर्ता दर्शन और संवाद कार्यक्रम में पहुंचे थे। आज गुरुवार को वे सुबह 10 बजे महिलाओं से यहां माई बहन मान योजना के तहत 45 मिनट तक बातचीत करेंगे। इसके बाद वे पंचायत स्तर से लेकर प्रखंड स्तर और जिला कमेटी के तमाम कार्यकर्ताओं के साथ सुबह 11:00 से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक बैठक करेंगे। कार्यकर्ताओं को पार्टी को मजबूत करने की सलाह देंगे।

बता दें कि इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने है। इसको लेकर तेजस्वी यादव सीवान में अपनी पार्टी को मजबूत बनाने के लिए पहुंचे हैं। हालांकि हिना और ओसामा के राजद में आने से आरजेडी को काफी ज्यादा मजबूती मिली है।

ये भी पढ़ें…JDU सांसद अजय मंडल ने खुलेआम की गुंडागर्दी, पत्रकार को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा..फिर गालियों की बौछार..

Share This Article