पटनाः बिहार में राजद-महागठबंधन की पूर्ण बहुमत वाली सरकार 2025 में बनेगी। पार्टी बैठक के बाद तेजस्वी यादव इस बात का ऐलान पत्रकारों के सामने किया है। इससे पहले तेजस्वी यादव ने कई जिलों में कार्यकर्ताओं से संवाद करके लौटे थे। तेजस्वी ने ये बातें राजद प्रदेश कार्यालय में पार्टी नेताओं के साथ बैठक के बाद कही है।
वहीं बैठक में आनेवाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति पर चर्चा की गई। मीटिंग के बाद तेजस्वी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि में पार्टी को और कैसे मजबूत किया जाए संगठन को मजबूत किया जाए, इसको लेकर चर्चा हुई है। साथ ही सभी जिलों में सदस्यता अभियान चलाने पर भी सहमति बनी है।
तेजस्वी ने कहा कि हमलोग 2025 में बिहार में राजद -महागठबंधन की सरकार बनाने जा रहे हैं। इसको लेकर पार्टी ने चर्चा की है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता देख चुकी है तेजस्वी 17 महीने की सरकार में क्या कर सकता है। वहीं बाबा साहेब अंबेडकर विवाद पर बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि अमित शाह को देश से माफी मांगने चाहिए। लेकिन भाजपा के लोगों को शर्म नहीं है।
बता दें कि पार्टी की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह नहीं पहुंचे, जिसकों लेकर कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे है। हालांकि पार्टी के नेता बता रहे हैं कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है। वहीं एनडीए के लोग इसे हवा देने की कोशिश कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें…सियासी कयासों के बीच JDU का नया पोस्टर, 2025 फिर से नीतीश..