तेजस्वी खटाखट बोलते रहे..मंच पर बैठकर मुस्कुराते रहे राहुल गांधी, जनता ने…

By Aslam Abbas 40 Views
4 Min Read
सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव

पटनाः लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के अंतिम चरण के प्रचार को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बिहार आए, जहां सोमवार को उनकी तीन सभाएं प्रस्तावित है। पहली रैली पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के खुसरूपुर बख्तियारपुर में हुई जहां महागठबंधन के दिग्गज नेता इस जनसभा में शामिल हुए। राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव भी इस जनसभा का हिस्सा बने। दोनों नेता भाजपा पर जमकर बरसे। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी को इस दौरान निशाने पर लिया। तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गठबंधन की सरकार बनेगी तो गरीबों के खाते में खटाखट पैसे खाते में भेजा जायेगा।

तेजस्वी के निशाने पर रहे पीएम मोदी

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) खुसरूपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का भाषण अब कोई नहीं सुनना चाहता है। वो मंदिर, मस्जिद, मटन, मछली और मुजरे की बात करते हैं। उनका यही मुद्दा है। वो बिहार आकर लालू जी को, तेजस्वी को, राहुल जी को गाली देते हैं। प्रधानमंत्री पद का उन्हें गरिमा रखना था। नरेंद्र मोदी को तेजस्वी ने विश्व का सबसे झूठा प्रधानमंत्री तक कह दिया और बोले कि ये गोबर को हलवा बना देते हैं। उन्होंंने कहा कि बिहार के युवा अब किसी तरह के झांसे में नहीं आने वाले हैं। नौकरी और रोजगार के सवाल प्रधानमंत्री मोदी कुछ नहीं बोलते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता पूछ रही है कि 39 सीट जीताकर दिया, लेकिन बिहार को लिए कुछ नहीं किया है।

आर्थिक मदद देने का किया ऐलान

तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये तेजस्वी को जेल भेजने की गारंटी देते हैं पर तेजस्वी और राहुल नौकरी देने की गारंटी देते हैं। तेजस्वी ने चुटकी भी ली और कहा मिजाज रखिए टना टन टना टन.. नौकरी मिलेगा फटाफट फटाफट.. बहनों के खाते में लाख रुपया जाएगा खटाखट खटाखट खटाखट.. बीजेपी हो जाएगा सफाचट.. कांग्रेस-लालटेन पर वोट मिलेगा ठकाठक ठकाठक.. आप मिजाज बुलंद रखिए. जब तेजस्वी ये कह रहे थे तो उनके पास बैठे तेजस्वी यादव मुस्कुरा रहे थे। उन्होंने कहा कि 4 जून के बाद गठबंधन की सरकार भारी बहुमत से बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही नौकरी देने की तैयारी शुरु हो जायेगी।

तेजस्वी खटाखट बोलते रहे..मंच पर बैठकर मुस्कुराते रहे राहुल गांधी, जनता ने... 2

सेना में अग्निवीर योजना होगा बंद

तेजस्वी यादव ने इंडिया गठबंधन की सरकार आने पर अग्निवीर योजना बंद करने की बात कही। वहीं इंडिया गठबंधन के रोड मैप को बताया। उन्होंने कहा ये तेजस्वी-राहुल को जेल भेजने की बात करते हैं. ये साबित हो गया कि इनके जेब में ईडी सीबीआई है. ना लालू जी नहीं डरे तो उनका बेटा भी नहीं डरेगा. हमारे तो श्रीकृष्ण जी ही जेल में पैदा हुए. इंडिया सरकार बनने के बाद जनता तय करेगी कि कौन कहां जाएगा। वहीं मंच पर बैठकर राहुल गांधी भाषण सुनकर मुस्कुराते रहे। तेजस्वी यादव ने कहा कि युवाओं के लिए सेना में स्थाई बहाली के लिए नये सिरे से नियम और कानून बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि देश में लाखों सीटें खाली पड़ी है, लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार सिर्फ युवाओं को ठगने का काम कर रही है।

ये भी पढ़ें…मल्लिकार्जुन ने PM मोदी पर जमकर साधा निशाना, बोले-बिहार के लोग अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे

Share This Article