- Advertisement -

Desk: बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज पहला दिन है और विपक्ष सरकार के खिलाफ जोश में है. वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी कल दिल्ली से आने के बाद एक्शन मोड में आ गए हैं. इस बार तेजस्वी यादव ने बिहार में शिक्षा व्यवस्था को लेकर हमला बोला है.

दरअसल विधानसभा में दिवंगत नेताओं को जैसे ही इस शोक संवेदना दी गई और सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित करने की घोषणा स्पीकर विजय कुमार सिन्हा करने जा रहे थे इसी दौरान तेजस्वी यादव अपनी जगह पर उठ खड़े हुए यादव ने कहा कि बिहार में मैट्रिक की परीक्षा चल रही है और आज सोशल साइंस सब्जेक्ट का क्वेश्चन पेपर लीक हो गया है.

हालांकि विधानसभा अध्यक्ष श्री विजय कुमार चौधरी ने इस मामले पर आगे चर्चा को तरजीह नहीं दी उन्होंने कहा कि यह मामला संज्ञान में आ चुका है और सरकार इसे देखेगी विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सो प्रकाश के बाद सदन में और किसी तरह की चर्चा की व्यवस्था नहीं होती है लिहाजा इस मामले को आगे देखा जाएगा

आपको बता दें कि उन्होंने ट्विटर के जरिये भी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, “बिहार में ऐसी कौन सी परीक्षा है जिसका प्रश्न पत्र लीक नहीं होता? बिहार की 16 वर्षों की एनडीए सरकार ने शिक्षा का मज़ाक बना, दो पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया है। जात-धर्म से ऊपर उठकर बिहारवासियों को गंभीरता से वर्तमान शिक्षा व्यवस्था पर सवाल-जवाब करने होंगे।”

आपको बताते चले कि आज बिहार बोर्ड परीक्षा का तीसरा दिन है और आज सोशल साइंस की परीक्षा है. वहीं आज परीक्षा से पहले ही प्रश्नपत्र को लीक कर दिया गया है. जिसके बाद कई परीक्षा सेंटरों पर गहमागहमी का माहौल बन गया और सभी प्रश्नपत्र को देखने में जुट गए. हालांकि, अब तक इस खबर की पुष्टि बोर्ड के तरफ से अब तक नहीं की गयी है. साथ ही आपको बता दें कि, नेता प्रतिपक्ष सरकार के खिलाफ एक के बाद एक खुलासे किये जा रहे हैं. उन्होंने इससे पहले कोरोना टेस्ट में भी फर्जीवाड़े का खुलासा किया था.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here