तेजस्वी ने शिक्षक नियुक्ति पर फिर से लिया क्रेडिट, नीतीश सरकार को कटखड़े में खड़ा किया

By Aslam Abbas 82 Views
2 Min Read
tejashwi yadav

पटनाः बिहार में शिक्षक बहाली को लेकर तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से नीतीश सरकार को घेरा है। बीपीएससी से शिक्षकों की बहाली को लेकर तेजस्वी ने इसे अपनी उपलब्धि बताई है। सीएम नीतीश को परोक्ष रूप से घेरते हुए तेजस्वी ने सोशल मिडिया पर एक पोस्ट किया। इसमें तेजस्वी ने बताया है कि अगस्त 𝟐𝟎𝟐𝟐 में बिहार में सरकार में आने के बाद उन्होंने ही राज्य में 𝟓 लाख नियुक्तियाँ की और विभिन्न विभागों में 𝟑 लाख से अधिक नियुक्तियां कराने का मार्ग प्रशस्त किया है। इसी का परिणाम है कि आज लोगों को नौकरी मिल रही है। तेजस्वी ने इसे अपनी उपलब्धि बताते हुए नीतीश और मोदी सरकार पर कटाक्ष किया।

तेजस्वी ने अपने पोस्ट में कहा, प्रधान शिक्षक परीक्षा में सफल होने वाले सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई एवं असीम शुभकामनाएं। देश के इतिहास में प्रथम बार हमने विगत वर्ष आज ही के दिन 𝟐 नवंबर 𝟐𝟎𝟐𝟑 की ऐतिहासिक तारीख़ को रिकॉर्ड बनाते हुए गांधी मैदान से एक राज्य में, एक दिन में, एक विभाग में, एक साथ 𝟏 लाख 𝟐𝟎 हज़ार 𝟑𝟑𝟔 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए थे। अगस्त 𝟐𝟎𝟐𝟐 में सरकार में आने के बाद हमने मात्र 𝟏𝟕 महीनों में 𝟓 लाख नियुक्तियाँ की तथा विभिन्न विभागों में 𝟑 लाख से अधिक नियुक्तियां प्रक्रियाधीन करवायी।

उन्होंने आगे लिखा है कि हमारी पहल, प्रयत्न व प्रेरणा से प्रथम बार बिहार में नौकरी मिलने के बाद नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम किए जाने लगे जिसका अनुसरण भारत सरकार ने भी करना प्रारंभ किया। हमने 𝟏𝟕 महीनों के अल्प कार्यकाल में युवा जोश, नयी सोच, नई दृष्टि और नए विजन के साथ नौकरी-रोजगार प्रदान करने एवं नियुक्ति प्रक्रिया के जो मापदंड स्थापित किए उससे लाखों अभ्यर्थी लाभान्वित होते रहेंगे।

ये भी पढ़ें…RCP सिंह ने नई पार्टी का किया ऐलान, विधानसभा चुनाव को लेकर ठोका दावा

Share This Article