- Advertisement -

लाइव बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभा के दौरान एक व्यक्ति ने भीड़ से सीएम के ऊपर आलू-प्याज फेंक दिया। आलू प्याज मुख्यमंत्री के करीब जा गिरा। सुरक्षा बलों ने मंच पर एक को गिरने से पहले लपक लिया। दूसरा मंच के आगे नीचे गिर गया। इस घटना के बाद महागठबंधन से सीएम कैंडिडेट तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर इसका विराेध किया। उन्होंने लिखा चुनावी सभा में किसी ने आदरणीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की ओर प्याज फेंकी। यह पूर्णत: निंदनीय, अलोकतांत्रिक और अवांछनीय व्यवहार है। लोकतंत्र में प्रतिरोध की अभिव्यक्ति सिर्फ मतदान में होनी चाहिए और इसके अलावा कोई भी तरीका स्वीकार्य नहीं हो सकता।

बता दें कि बुधवार को सीएम हरलाखी विस के गंगौर गांव स्थित नंदलाल महावीर प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में जदयू उम्मीदवार सुधांशु शेखर के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उसी दौरान यह घटना हुई। बाद में सुरक्षा बलों ने चारों ओर से घेर लिया। आलू प्याज फेंकते देख मुख्यमंत्री ने कहा कि खूब फेंको खूब फेंको।

सुरक्षा बल और आम जनता के अपील करते हुए कहा कि इस पर ध्यान मत दीजिये। सुरक्षा में लगे कर्मी को कहा कि छोड़ दीजिये। दो मिनट छोड़ दीजिए। किसी पर ध्यान मत दीजिये। इसके बाद सीएम ने फिर से भाषण देना शुरू कर दिया। उउन्होंने कहा कि जो आज नौकरी देने का बात कह रहा है, 15 सालों में कितने लोगों को नौकरी दी।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here