पटनाः राजद नेता तेजस्वी यादव सीबीआई के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गये हैं। तेजस्वी ने कोर्ट से समन पर रोक लगाने की मांग की है। अब इस मामले में आज सुनवाई होगी। यह सुनवाई हाईकोर्ट के जस्टिस दिनेश शर्मा के समक्ष होगी। दरअसल, सीबीआई ने लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए तेजस्वी यादव को समन जारी किया है। सीबीआई ने इस महीने तेजस्वी को तीन बार पूछताछ के लिए नोटिस दिया है। नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में तेजस्वी यादव मंगलवार को तीसरी बार सीबीआई की पूछताछ में शामिल नहीं हुए थे।
इससे पहले भी 4 मार्च और 11 मार्च को भी तेजस्वी पूछताछ के लिए अधिकारियों के समक्ष पेश नहीं हुए थे। जिसके बाद 14 मार्च को तीसरी बार समन जारी हुआ था। वहीं, लगातार तीन समन जारी होने के बाद अब तेजस्वी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
तेजस्वी यादव ने दायर याचिका में तर्क दिया है कि भले ही वे पटना के निवासी हैं, लेकिन उन्हें दिल्ली में पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए कहा जा रहा है। यह सीआरपीसी की धारा 160 के प्रावधान का उल्लंघन है। उन्होंने याचिका में मांग की है कि जारी तीनों नोटिस पर रोक लगाई जाए। इसे रद्द किया जाए। उनके आवास या फिर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूछताछ करने की वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग भी तेजस्वी ने की है।