- Advertisement -

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के पहले चरण में महज एक दिन बचा है. इससे पहले ही चुनावी रणभूमि पर तेज जुबानी जंग देखने को मिल रही है. पहले नीतीश कुमार ने हाजीपुर में एक रैली में संबोधन के दौरान कहा कि जो लोग आठ-आठ या नौ-नौ बच्चा पैदा कर रहे हैं वो क्‍या विकास करेंगे. अब उनके इसी बयान पर तेजस्‍वी यादव ने पलटवार किया है. तेजस्‍वी यादव ने मंगलवार को कहा है कि कहीं ना कहीं नीतीश कुमार अपने बयान से पीएम मोदी पर निशाना साध रहे हैं. क्‍योंकि मोदी जी के भी 6 भाई बहन हैं.

आरजेडी नेता तेजस्‍वी यादव ने नीतीश कुमार पर पलटवार करते हुए मंगलवार को कहा है कि नीतीश कुमार के इस बयान से महिलाओं और मेरी मां की भावनाओं को ठेस पहुंची है. नीतीश कुमार ऐसे बयान इसलिए दे रहे हैं ताकि लोगों का ध्‍यान भटका सकें. उन्‍होंने कहा कि मुख्यमंत्री रोजगार और गरीबी जैसे मुद्दों पर बात करने से बच रहे हैं. इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं पहले भी कह चुका हूं कि मैं नीतीश कुमार की बातों को आशीर्वचन की तरह लेता हूं.

तेजस्वी यादव ने एक ट्वीट कर कहा कि नीतीश जी मेरे बारे में कुछ भी अपशब्द कहें तो वो मेरे लिए आशीर्वचन हैं. नीतीश जी शारीरिक और मानसिक रूप से थक चुके हैं, इसलिए उनके मन में जो आता है, वही बोलते रहते हैं. मैं उनकी हर बात को आशीर्वाद के रूप में ले रहा हूं. इस बार बिहार ने ठान लिया है कि रोटी-रोजगार और विकास के मुद्दों पर ही चुनाव होगा.

बता दें कि कल यानी 28 अक्‍टूबर को बिहार में पहले चरण का मतदान है. इस दौरान राज्‍य की 71 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है. इसके लिए चुनाव प्रचार सोमवार को बंद हो चुका है.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here