RJD के 12 विधायकों का तेजस्वी ने काट दिया टिकट, इन सीटों पर बदलाव तय ! नाम ऐसे की सब भौचक

By Aslam Abbas 107 Views
4 Min Read

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी में तेजस्वी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बिहार के तमाम जिलों का दौरा करके पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत और चुनावी मंथन के बाद तेजस्वी यादव ने यह स्पष्ट कर दिया है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राजद किसे टिकट देगी और किसका पत्ता काट दिया जाएगा। संगठन की मजबूती और गुटबाजी को लेकर भी उन्होंने अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है। कार्यकर्ताओं को हिदायत भी दे दी गयी है।

बीते दिन मंगलवार को राजद कार्यालय में हुई RJD की समीक्षा बैठक में तेजस्वी ने सदस्यता अभियान में गंभीरता दिखाने वालों की तारीफ की और कहा कि ऐसे लोगों को ही आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट दिया जाएगा. राजद के जो लोग इस अभियान में कोताही बरत रहे हैं उनके टिकट काटे जाएंगे। तेजस्वी ने पार्टी में गुटबाजी करने वालों को भी सख्त हिदायत दी और कहा कि किसी तरह की गुटबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. गुटबाजी करने वाले चाहे कितने ही बड़े नेता हों, उनके खिलाफ सख्त एक्शन जरूर लेंगे।

राजद कार्यालय के कर्पूरी सभागार में आयोजित सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक में पार्टी के शीर्ष पदाधिकारी, विधायक, विधान पार्षद और सांसद भी मौजूद थे. तेजस्वी यादव ने पिछले चुनाव का जिक्र करते हुए कुछ चुनिंदा सीटों पर विशेष ध्यान देने की बात भी कही | जिसमे राजद की वो 7 सीटें शामिल हैं जहाँ बेहद कम अंतर से पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था | आपको बता दें की हिलसा, चकाई, परबत्ता, मुंगेर, महिषी, झाझा और परिहार सीट से राजद के प्रत्याशी 2 हजार से भी कम वोटों से चुनाव हार गए थे। इन सीटों पर हार जीत के अंतर् से अधिक वोट नोटा को मिले थे।

RJD के 12 विधायकों का तेजस्वी ने काट दिया टिकट, इन सीटों पर बदलाव तय ! नाम ऐसे की सब भौचक 1

इसलिए इन सीटों पर विशेष रूप से सदस्यता अभियान चलाने की बात तेजस्वी ने कही है। हिलसा में शक्ति यादव 12 वोट से, चकाई में सावित्री देवी को 581 वोटों से, परबत्ता में दिगंबर प्रसाद 951 वोटों से, मुंगेर में अविनाश कुमार विद्यार्थी 1244 वोटों से, महिषी में गौतम कृष्णा 1630 वोटों से, राजेंद्र प्रसाद 1679 वोटों से, परिहार में ऋतू जायसवाल 1729 वोटों के अंतर् से चुनाव हार गई थई, और यही बड़ी वजह रही की तेजस्वी को सीएम का ताज मिलते-मिलते रह गया। उस दौरान भी कई सीटों पर पार्टी की गुटबाजी ने राजद प्रत्याशियों की हार में भूमिका निभाई थी।

इसीलिए तेजस्वी इस बार 2025 के चुनाव में कोई कसार नहीं छोड़ना चाहते | इस बार यह भी तय है की राजद के लगभग 1 दर्जन सीटिंग विधायकों का टिकट कटना पक्का है | जिसमे पार्टी के कुछ बड़े चेहरे भी शामिल है। फ़िलहाल तेजस्वी एक रणनीति के तहत आगे बढ़ रहे हैं और जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएगा सबकुछ साफ हो जाएगा।

ये भी पढ़ें…मनमोहन सिंह के निधन के बाद CM की प्रगति यात्रा स्थगित, इन जिलों का कार्यक्रम रद्द

Share This Article