महंगाई से गरीब आदमी का जीना मुहाल हो गया है-तेजस्वी यादव

By Team Live Bihar 140 Views
2 Min Read

पटना: नेता-प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों से सोशल मीडिया के माध्यम से बिहार में बढ़ते अपराध, लगातार धराशायी होते पुल को लेकर लगातार एनडीए सरकार को घेरने में जुटे हैं। इसी कड़ी में अब उन्होंने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र और बिहार की सरकार पर निशाना साधा है। तेजस्वी ने ट्वीट माध्यम से महंगाई को लेकर हमला बोलते हुए कहा है कि कोई एक सब्जी का नाम बताए जो 45 रुपए किलो से कम हो? आलू, प्याज, टमाटर, भिंडी, हरी मिर्च, गोभी, अदरक, शिमला मिर्च, तुरई, बैंगन, लौकी, धनिया, लहसुन इत्यादि के भाव आसमान छू रहे है।

उन्होंने आगे लिखा है कि सब्जियों और खाद्य पदार्थों जैसे दाल,चावल, नमक,तेल, घी इत्यादि की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी ने आम आदमी की रसोई का पूरा बजट ही बिगाड़ दिया है। गरीब आदमी का जीना मुहाल हो गया है। लोगों की थाली से हरी सब्जी गायब हो गई है। उन्होंने कहा कि पटना में आलू ही 45-50 ₹ किलो बिक रहा है। सरकार के कर्ता-धर्ता महंगाई पर बोलने के लिए तैयार ही नहीं है? जनता महंगाई की चक्की में पीस रही है फिर किस बात की डबल इंजन सरकार? सरकार प्रायोजित इस महंगाई से ना तो किसानों को फायदा होता है और ना ही आम आदमी को। सरकार द्वारा बिचौलियों को फायदा पहुंचाने के लिए खाद्य पदार्थों की कीमतों में वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार इन मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रही है। जो आलू 4-5 रुपए किलो मिला था आज 45 रुपए किलो मिल रहा है। सारी चीज 100 के पार चली गई है। इतनी महंगाई में गरीबों का गुजर-बसर कैसे चल रहा है? ये सोचने वाला कोई नहीं है। सरकार चुप्पी साधे बैठी है।

Share This Article