पटना डेस्कः बिहार के उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव आधी रात को अचानक मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच अस्पताल का औचक निरिक्षण किया। तेजस्वी के अचानक से दौरे की वजह से अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। बता दें कि रात करीब 12 बजे एसकेएमसीएच अस्पताल पहुंचे और आधे घंटे तक इमरजेंसी से लेकर बच्चा, बर्न वार्ड और आईसीयू का निरीक्षण किया. अस्पताल की व्यवस्था में खामियां देख उन्होंने कहा कि यहां की कमी पर नजर गई है. यह बर्दाश्त से बाहर है।
श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल मुजफ्फरपुर का औचक निरीक्षण कर चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति, रोस्टर, स्वास्थ्य उपकरणों, दवाओं की उपलब्धता तथा स्वास्थ्य सुविधाओं व सेवाओं के निष्पादन और क्रियान्वयन का जायजा लिया. मिशन-60 के बाद हमारा निरंतर प्रयास मिशन क्वॉलिटी के अन्तर्गत स्वास्थ्य सेवाओं में ओर अधिक बेहतरी एवं गुणवत्ता लाने का है. मिशन-60 के बाद अब हम बाकी बची हुई समस्याओं, कमियों और जमीनी खामियों को नजदीक से देख और जान रहे है ताकि इनका भी पूर्णरूपेण निराकरण कर सकें।
सीतामढ़ी से लौटने के क्रम में शनिवार रात 11.45 बजे पहुंचे उप मुख्यमंत्री पहले इमरजेंसी वार्ड में गए. वहां की व्यवस्था देखने और परखने के बाद मेडिसिन व अन्य वार्ड में भी गए. निरीक्षण के दौरान भी इमरजेंसी सहित कई जगह डॉक्टर गायब मिले. इस पर उन्होंने अधीक्षक डॉ दीपक सिंह को पूरी रिपोर्ट 24 घंटे के भीतर देने का आदेश दिया. तेजस्वी ने ड्यूटी में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों से पूछताछ करते हुए कई मरीजों से अस्पताल से मिल रही सुविधाओं के साथ भोजन व दवा के बारे में जानकारी ली. उन्होंने मरीजों को अस्पताल में मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया. साथ ही अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
उन्होंने अस्पताल में व्याप्त व्यवस्था को सुधारने की जरूरत पर बल दिया. उन्होंने अधीक्षक को पूरी व्यवस्था को सही तरीके से सुधारने का निर्देश दिया. तेजस्वी ने स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद मिशन 60 मोड़ के तहत राज्य के सरकारी अस्पतालों में व्यव्य्स्था को सुधारने की योजना बनाई थी. लेकिन अब तक कई अस्पताल में सारी व्यवस्था दुरुस्त नहीं है. इसी को लेकर उन्होंने खुद मुजफ्फरपुर के अस्पताल का दौरा वहां की अव्यवस्था पर असंतोष जाहिर किया. वहीं उनके दौरे की वजह से अधिकारियों में अफरातफरी मच गई। इस मौके पर कई मंत्री के साथ मीनापुर विधायक राजीव कुमार और बोचहां विधायक अमर पासवान भी उनके साथ मौजूद थे।