तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना कहा- बिहार में बढ़ा भ्रष्टाचार और क्राइम, चुनाव में जनता करेगी NDA का सफाया

By Team Live Bihar 69 Views
2 Min Read

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मंगलवार को अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव के नामांकन में भाग लेने के लिए हसनपुर निकले. इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार क्राइम, करप्शन और कम्युनलिज्म को लेकर जो बातें करते हैं वह पूरी तरह से गलत है. तेजस्वी ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर अपराध के डाटा के अनुसार बिहार में क्राइम बढ़ा है.

नीतीश शासन काल में हुए 60 से ज्यादा घोटाले’

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पार्टी के विधायकों की गिरफ्तारी नहीं होने देते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में अपराध के साथ भ्रष्टाचार के कई मामले सामने आए हैं. नीतीश कुमार के शासन काल में 60 से ज्यादा घोटाले हुए हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कि विधानसभा में भी हम लोगों ने इन घोटाले पर जवाब मांगा, लेकिन सत्ता पक्ष इस पर कुछ बोलने को तैयार नहीं है.

‘एनडीए का होगा सफाया’

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार की जनता सब देख रही है. नीतीश सरकार में किसान और गरीब बेहाल हैं. नीतीश कुमार जनता के मतों की चोरी करके गद्दी पर बैठे हैं. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि जनता इन्हें जवाब देगी. तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता ने इस बार एनडीए का सफाया करने का मन बना लिया है.

Share This Article