- Advertisement -

तेजस्वी यादव ने औरंगाबाद के ओबरा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार पर हमला बोला. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार एक तो नौकरी नहीं दे रहे हैं जो पहले से नौकरी कर रहे लोग हैं उनको 50 साल के उम्र में रिटायर कर रहे हैं. लेकिन मेरी सरकार बनी तो 10 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा.

तेजस्वी यादव ने ओबरा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि मेरा एक हेलिकॉप्टर हैं, लेकिन मोदी और नीतीश जी का 20-20 गो हेलिकॉप्टर छोड़े है. लेकिन फिर उनलोगों को अकेले हम भारी पड़ रहे हैं.

तेजस्वी ने कहा कि हम न तो भाषण सुनाकर पकाने आए हैं और न थकाने वाले भाषण देने आए हैं. ओबरा की जनता के साथ हम इस बार फरियाने आए हैं. इस बार मौका दीजिए. हमने नौजवान उम्मीदवार को टिकट दिया है. क्योंकि बिहार को युवा ही लेकर चलेंगे.

तेजस्वी यादव ने कहा कि मुझे एक बार मौका दीजिए. नवरात्री तल रहा है. मैंने कलश का स्थापना किया है और संकल्प लिया हैं. आप यहां के उम्मीदवार को जिताएंगे तो मैं सीएम बनूंगा और बिहार के 10 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा. समय पर वृद्धा पेंशन बुजुर्गों को नहीं मिल रहा है, लेकिन मेरी सरकार बनेगी तो नियमित मिलेगा. नीतीश कुमार बिहार के सरकारी कर्मचारी को 50 साल की उम्र में ही रिटायर कर रहे हैं. एक तो उपर से बेरोजगारी और उसपर से नौकरी खत्म कर रहे हैं. बाहर काम करने वाले बिहारी मजदूरों को नीतीश कुमार ने भगवान भरोसे छोड़ दिया. पैदल आए तो ट्रक ने रौंद डाला.

तेजस्वी यादव ने कहा कि कई निर्दलीय चुनावी मैदान में है. लेकिन धर्म के नाम पर वोट नहीं देना है. एक-एक आदमी 10-10 वोट का इंतेजाम करेगा. तेजस्वी ने कहा कि विकास के लिए ओबरा को जिला भी बनना पड़ेगा तो वह बनाएंगे. एक तरफा वोट पड़ना चाहिए.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here