राजद नेता तेजस्वी यादव के परिवार में नन्हे मेहमान का आगमन हुआ है। इस खुशी की खबर से लालू परिवार और राजद समर्थकों में उत्साह का माहौल है। तेजस्वी यादव ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। बेटे की तस्वीर शेयर करने के साथ तेजस्वी यादव ने अपने पोस्ट में लिखा, “सुप्रभात! आखिरकार इंतजार खत्म हुआ! हमारे नन्हे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत आभारी, धन्य और प्रसन्न हूं. जय हनुमान!” तेजस्वी यादव की ओर से यह खुशखबरी देने के बाद लगातार लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं।
रोहिणी आचार्य ने नवजात पुत्र को ‘जूनियर टूटू’ नाम दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो साझा किया जिसमें तेजस्वी यादव अपने पिता लालू यादव को बेटे के जन्म की खुशी बता रहे हैं। लालू परिवार के सभी सदस्य इस नन्हें मेहमान को देखकर प्रसन्न नजर आए। वीडियो में तेजस्वी कहते हैं, “पापा, बेटा हुआ है, पोता आपको.” लालू परिवार के सभी लोग खउस नजर आ रहे हैं।
आज हमारे परिवार के घर में नए नन्हे सदस्य बाल गोपाल जूनियर तेजस्वी पधारे हैं .. प्रिय भाभी राजश्री – भाई तेजस्वी, लाडली कात्यायनी के साथ – साथ हमारे पूरे परिवार व् समस्त राष्ट्रीय जनता दल परिवार को हार्दिक बधाई. हमारे परिवार में यूंही खुशियाँ आती रहें और पापा – मां का आँगन किलकारियों से सराबोर रहे .. पापा – माँ को विशेष बधाई।
मीसा भारती ने नवजात शिशु के स्वागत पर तेजस्वी यादव और राजश्री यादव को हार्दिक बधाई दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “ईश्वर इस नए बच्चे को ढेर सारा प्यार और खुशियां दे.” अन्य राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी इस खुशी में भाग लिया।
तेजस्वी यादव की बेटी कात्यायनी के बाद अब बेटे के जन्म से लालू परिवार में खुशी की नई लहर दौड़ गई है. राजनीतिक गलियारों में भी इस खुशखबरी का जोरदार स्वागत हो रहा है और देशभर से परिवार को शुभकामनाएं मिल रही हैं।
ये भी पढ़ें…तेजप्रताप विवाद के बीच लालू परिवार कोलकाता रवाना, ऐश्वर्या के आरोपों पर मीसा भारती ने दी प्रतिक्रिया..