BJP की तिरंगा यात्रा पर तेजस्वी का बयान..सेना पर राजनीति नहीं..

By Aslam Abbas 314 Views
3 Min Read

राजद नेता तेजस्वी यादव ने भारतीय सेना और देश की सुरक्षा को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि शहादत पर किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं। उन्होंने कहा कि शहीदों के नाम पर किसी तरह का कोई राजनीति नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार के लाल मोहम्मद इम्तियाज के परिजनों से हम मिलने जा रहे हैं। हमें गर्व है कि देश की सुरक्षा करते समय अपनी जान दे दी। जब भी देश की सुरक्षा के मामले की बात आएगी बिहार कभी पीछे नहीं हटेगा। 

पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन पर तेजस्वी यादव ने कहा कि इस पर मुझे कुछ ज्यादा टिप्पणी नहीं करनी है। विशेष सत्र बुलाने की मांग पर बोले तेजस्वी यादव ने कहा कि भारत की सेना ने इतना मुंहतोड़ जवाब दिया है। सेना के लोगों ने जो बलिदान दिया है देश की रक्षा के लिए, जिनकी वजह से आज देश की सीमा सुरक्षित है। कम से कम पार्लियामेंट सेशन बुलाकर सरकार धन्यवाद दे। पूरे देश की तरफ से जितनी भी पार्टियां हैं सब अपनी बात रखेंगे। 

बहादुर भारतीय सेना पर हमें गर्व है, इसलिए हम चाहते थे कि एक पार्लियामेंट सेशन बुलाया जाए. पूरा देश सेना को धन्यवाद देना चाहता है. इस पर कोई बुरी बात नहीं है. पार्लियामेंट से बड़ा प्लेटफार्म नहीं हो सकता. देश का सबसे बड़ा लोकतंत्र का मंदिर कोई है तो वह पार्लियामेंट है.

शरद पवार पर तेजस्वी यादव ने कहा कि सबकी अपनी अपनी राय है, हमारी जो राय थी हमने रख दी. जो भी राय आ रही है, उस पर विचार करना चाहिए. बीजेपी के तरफ से तिरंगा यात्रा पर उन्होंने कहा कि सेना को राजनीति में नहीं घसीटना चाहिए.  इस पर राजनीति करना हमको उचित नहीं लगता. करने वाले लोग करते हैं, लेकिन हम सकारात्मक राजनीति करते हैं।

तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने पहले भी मीडिया से आग्रह किया था, मीडिया की स्थिति आज क्या है किसी से नहीं छुपी। संवेदनशील बनिए गंभीर बनिए, जिम्मेदार पत्रकारिता करनी चाहिए जो दिखा नहीं। जो गाइडलाइन थी भारत सरकार की उस पर अमल किया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें…आतंकवाद को जड़ से मिटाना जरूरी, भारतीय सेना पर है देश को भरोसा : तेजस्वी यादव

Share This Article