3 करोड़ के मालिक हैं तेजप्रताप यादव, जानें कितनी है लालू के बड़े बेटे की संपत्ति

By Team Live Bihar 78 Views
2 Min Read

लाइव बिहार: बिहार विधानसभा चुनाव में समस्तीपुर की हसनपुर सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव करोड़पति हैं. बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और महुआ सीट से विधायक रहे तेजप्रताप यादव ने मंगलवार को नामांकन के दौरान जो हलफनामा दाखिल किया है. उसके अनुसार तेजप्रताप यादव करीब 3 करोड़ रुपए के मालिक हैं. इसके साथ ही उनके उपर 5 क्रिमिनल केस भी दर्ज है.

तेजप्रताप भले ही महागठबंधन की सरकार में 18 महीन स्वास्थ्य मंत्री रहे हो. लेकिन 2015 के बाद उनके संपत्ति में 83 लाख रुपए की बढ़ोतरी हुई है. 2015 में उनकी संपत्ति 2 करोड़ रुपए थी, लेकिन 2020 में अब उनकी संपत्ति 2 करोड़ 83 लाख रुपए हो गई है.

तेजप्रताप यादव लग्जरी कार और बाइक के शौकिन हैं. तेजप्रताप के पास साढ़े 29 लाख रुपए की बीएमडब्ल्यू कार है. इसके अलावे उनके पास सीबीआर 1000 आरआर बाइक भी है. जिसकी कीमत 15.46 लाख रुपए है. कार और बाइक के साथ कई बार तेजप्रताप का फोटो भी सामने आ चुका है.

तेजप्रताप यादव पर 2015 में सिर्फ केस दर्ज था. वही, 2020 में उनके उपर पांच केस दर्ज है. एक केस डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट, पिडेमिक डिसीज के वॉयलेशन, आर्म्स एक्ट एक तालाक समेत पांच केस दर्ज है. पत्नी ऐश्वर्या राय से तालाक का भी चल रहा है. बता दें कि तेजप्रताप यादव 2015 में महुआ से विधानसभा का चुनाव लड़ा था. लेकिन इस बार वह समस्तीपुर के हसनपुर से आरजेडी के उम्मीदवार है.

Share This Article