राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव बड़े पापा बन गए हैं। इसपर उन्होंने अपने भाई तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री यादव को बधाई दी है।तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव के फिर से पिता बनने पर खुशी जताई है।
तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर पर लिखा, “श्री बांके बिहारी जी के असीम कृपा व आशीर्वाद से नवजात शिशु के आगमन (पुत्ररत्न की प्राप्ति) पर मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव एवं राजश्री यादव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. भतीजे को मेरा स्नेहिल आशीर्वाद एवं शुभ प्यार.”

वहीं तेजस्वी यादव की मां राबड़ी देवी ने भी अपने पोते के साथ कई तस्वीरों को एक्स पर पोस्ट किया है। वह पोते को गोद में लेकर खुश नजर आ रही हैं। एक्स पर लिखा है, “बाबू को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद!”
दूसरी ओर तमाम अन्य दल के नेताओं की ओर से भी तेजस्वी यादव को फिर से पिता बनने पर बधाई दी जा रही है. बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने एक्स पर लिखा, “पुत्ररत्न की प्राप्ति होने पर माननीय नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव जी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं!”
ये भी पढ़ें…तेजस्वी यादव के बेटे का वीडियो हुआ वायरल, रोहिणी आचार्य ने नाम का किया खुलासा..