- Advertisement -

बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. मतगणना के शुरुआती रुझानों में बिहार में तेजस्वी यादव ने काफी जल्दी NDA से आगे निकलते हुए बढ़त बना ली थी. वहीं करीब दो घंटे बाद रुझानों की सूरत बदलती नजर आ रही है. शुरुआती रुझानों में जहां महागठबंधन आगे चल रहा था तो अब एनडीए भी धीरे धीरे रेस में आ रही है. इसके साथ ही RJD प्रमुख के बड़े बेटे तेजप्रताप हसनपुर की विधानसभा सीट से पीछे हो गए हैं.

हसनपुर विधानसभा सीट से लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप पीछे चल रहे हैं. करीब दस बजे तक वह आगे चल रहे थे. वहीं, हम के इमामगंज से उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी पीछे हो गए हैं. करीब सवा दो घंटे की काउंटिंग के बाद अब बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती दिख रही है.

चुनाव आयोग की ओर से भी आधिकारिक आंकड़े जारी किए जा रहे हैं. आयोग के आंकड़ों की बात करें तो 104 सीटों के रुझान सामने आए हैं. बड़ी पार्टियों की बात करें तो बीजेपी 28 पर, जेडीयू 20 पर, कांग्रेस 12 पर, आरजेडी 29 सीटों पर आगे है. वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी के खाते में 21.52% जाता दिख रहा है.

बता दें कि ताजा रूझानों के मुताबिक, मधेपुरा से पप्पू यादव पीछे चल रहे हैं. गया शहर से बीजेपी के प्रेम कुमार आगे चल रहे हैं. शिवहर से आरजेडी के चेतन आनंद आगे चल रहे हैं. पटना साहिब से बीजेपी के नंदकिशोर यादव आगे चल रहे हैं. राघोपुर से आरजेडी नेता तेजस्वी यादव आगे चल रहे हैं. हसनपुर से आरजेडी नेता तेज प्रताप भी आगे चल रहे हैं.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here