30 दिनों वाला प्लान किस कंपनी का सबसे सस्ता? BSNL के सामने प्राइवेट संस्था ने तो..

By Aslam Abbas 237 Views
3 Min Read

देश की प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों (Jio-Airtel-Vi) के बीच कॉलिंग और डेटा प्लान्स को लेकर मारामारी चल रही है। सभी कंपनी यूजर्स को लुभाने के लिए एक से एक बढ़िया प्लान ऑफर कर रही है। तो दूसरी तरफ सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL भी यूजर्स पर पकड़ मजबूत करने के लिए बेनेफिट्स से भरपूर सस्ते प्लान्स लेकर आई है। ऐसे में कौन सी कंपनी सस्ते में फायदे का सौदा दे रही है जानना आपके जरुरी है।

प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी Jio अपने करोड़ों यूजर्स को कई सारे प्लान्स ऑफर करती है. जिसमें से एक है 335 रुपये का प्लान। इस प्लान में यूजर्स को 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. साथ ही 30 दिनों के लिए किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 फ्री SMS की सुविधा भी मिलती है। वहीं, डेटा कि बात करें तो इस प्लान में यूजर्स को 25GB डेटा मिलता है। जिस पर डेली लिमिट नहीं होती है। साथ ही इस प्लान में 90 दिनों के लिए JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन और 50GB JioAICloud का फ्री एक्सेस भी मिलता है। ऐसे में अगर आपके घर Wi-Fi है और आपको डेटा की जरूरत नहीं है तो आप इस प्लान को ले सकते हैं।

दूसरी प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी Airtel कि बात करें तो यह भी अपने यूजर्स को 30 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान ऑफर करती है. जिसकी कीमत 379 रुपये है. इस प्लान में यूजर्स को 30 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 फ्री SMS की सुविधा मिलती है. इसके अलावा डेटा कि बात करें तो इस प्लान में यूजर्स को 2GB डेली डेटा का फायदा भी मिलता है. इसके अलावा Xstream ऐप का फ्री एक्सेस भी मिलेगा।

सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL कि बात करें तो यह सिर्फ 299 रुपये में 30 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान ऑफर कर रहा है। BSNL का यह प्लान बाकी अन्य कंपनियों से काफी सस्ता है। BSNL के इस प्लान में यूजर्स को 30 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 फ्री SMS की सुविधा मिलती है। इसके अलावा इस प्लान में डेटा भी डेली 3GB यूजर्स को मिलेगा।

सभी कंपनियां 30 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान में अलग-अलग बेनेफिट्स दे रही है। अगर आप 5G यूजर हैं तो फिर आपके लिए जियो-एयरटेल का प्लान बेस्ट रहेगा। लेकिन आप सस्ते में फायदा चाहते हैं तो फिर बीएसएनएल आपके लिए बेस्ट है. ऐसे में आप अपने जरूरत के हिसाब से प्लान का चयन करें।

ये भी पढ़ें…CM नीतीश ने बिहारवासियों को दी बड़ी सौगात, जानिए..

Share This Article