अमेरिकी ओपन से बाहर हुईं कैरोलिना प्लिस्कोवा

By sumit rawat 60 Views
2 Min Read

चेक गणराज्य की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी (Tennis Player) कैरोलिना प्लिस्कोवा (Karolina Pliskova) अमेरिकी ओपन (US Open) के दूसरे दौरे से हारकर बाहर हो गईं हैं, जबकि पेत्रा क्वितोवा अगले दौर में पहुंच गई हैं. 2016 की उपविजेता शीर्ष वरीय प्लिस्कोवा को फ्रांस की कारोलिन गर्सिया (Caroline Garcia) के हाथों हार का सामना करना पड़ा. गार्सिया ने उन्हें 6-1, 7-6 (2) से पराजित किया.

इस मैच में प्लिस्कोवा के पास दूसरे सेट में दो सेट प्वाइंट थे लेकिन वह उनका फायदा नहीं उठा पाईं. अगले दौर में विश्व रैंकिंग की 50वीं नंबर की खिलाड़ी गार्सिया का सामना 28वीं सीड जेनिफर ब्रेडी से होगा, जिन्होंने सिसि बेलिस को 51 मिनट में 6-1 6-2 शिकस्त दी.

हार के बाद प्लिस्कोवा ने कहा, “दूसरे सेट में मेरे पास एक सेट पॉइंट थी. वह निश्चित रूप से एक गेंद थी जो मैं कर सकती थी. मैंने अपने फोरहैंड पर दूसरी सर्व की. मैंने इसके लिए जाने की कोशिश की. कोर्ट पर थोड़ी हवा थी. मुझे लगता है कि उन्होंने एक अद्भुत सेट खेला. बेशक, मुझे दूसरे सेट में बाद में मौके मिले. मैं अच्छा नहीं खेल पाई.”

एक अन्य मुकाबले में छठी सीड क्वितोवा ने कैटरीना कोजलोवा को 7-6 (3), 6-2 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया.

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Share This Article