लोजपा (आर) नेता की हत्या के बाद गांव में तनाव, पुलिस बल तैनात

By Team Live Bihar 85 Views
2 Min Read

आरा: रोहतास जिले के दरिगांव थाना क्षेत्र के बडकी करपुरवा गांव में आपसी विवाद के बाद लोजपा आर के नेता सरोज पासवान की चाकू मारकर हत्या कर दी गई.हत्या से जुड़े एक वीडियो फुटेज के सामने आने के बाद पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है. वीडियो फुटेज मे साफ दिख रहा है कि अपराधी हाथ में चाकू लिए हुए है और सरोज पासवान उसे रोकने की कोशिश कर रहा है.बावजूद इसके अपराधी चाकू मारकर लोजपा आर के नेता की हत्या कर देता है. इस घटना के बाद दरिगांव थाना क्षेत्र के बडकी करपुरवा गांव में भारी तनाव बना हुआ है. इस घटना के बाद गांव और आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई है.उधर गांव में तनाव को देखते हुए एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस कैंप कर रही है. इस हत्या की घटना के बाद परिजन मृतक का दाह संस्कार नहीं कर रहे थे और अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. पुलिस द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद परिजन दाह संस्कार के लिए राजी हुए और गांव में ही लोजपा आर के नेता सरोज पासवान के शव का दाह संस्कार किया गया.

दरिगांव के थानाध्यक्ष कपिलदेव ने बताया कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. घटना के बाद स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. बता दें कि बड़की करपुरवा में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. घटना के बाद परिजनो में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है.इस घटना को लेकर लोजपा आर भी सक्रिय हो उठी है और अपराधी की जल्द गिरफ्तारी नहीं होती है तो यह मामला राजनैतिक रूप से तूल पकड़ सकता है. पुलिस को भी इस बात की आशंका है कि मारे गए युवक का लोजपा आर से सम्बन्ध होने की वजह से अपराधी की गिरफ्तारी में थोड़ी सी भी लापरवाही उन्हें मुश्किल में डाल देगी. इसलिए पुलिस भी अपराधी को सलाखों के पीछे धकेलने को लेकर पूरी तरह एक्शन में है.

Share This Article