सोमवार दोपहर से लापता चार साल की बच्ची का मिला शव

1 Min Read

मुजफ्फरपुर, संवाददाता
सोमवार दोपहर 2 बजे से लापता चार साल की बच्ची का शव मंगलवार को मिला। जबकि, परिजनों ने खेत, बगीचे और नहर के किनारे उसकी तलाश की थी लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मंगलवार सुबह गांव के पास डेड बॉडी मिली। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि हत्या के बाद शव यहां फेंका गया है। मृतका की पहचान मिंटू कुमारी की बेटी चांसी कुमारी(4) के तौर पर हुई है। घटना सकरा थाना क्षेत्र के गन्नीपुर बेझा पंचायत की है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। डीएसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा पोस्टमार्टम और एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। फिलहाल पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई है।
मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत से पूरा गांव आक्रोशित है। प्रशासन से आरोपियों की पहचान कर, जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Share This Article