बेगूसराय, संवाददाता
बेगूसराय में एक युवक को घर से बुलाकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव की है। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी है। हालांकि परिजन अभी घटना के कारणों के बारे में कुछ भी नहीं बता रहे हैं। उनका कहना है बेखौफ अपराधियों ने रंगदारी में हत्या कर दी है। मृतक युवक की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के जगतपुरा निवासी उदय राय के पुत्र करण कुमार ( 22 ) के रूप में की गई है। अपराधियों ने युवक की हत्या कर उसके शव को जगतपुर बहियार के फुलवारी में फेंक दिया था।
बताया जा रहा है कि करण कुमार की हत्या गोली मारकर एवं धारदार हथियार से की गई है। सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात दो बजे अपराधियों ने मृतक को घर से फोनकर बुलाया था। वहीं नाम न छापने के शर्त पर गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि मृतक और आरोपी दोनों ही शराब के अवैध कारोबार से जुड़े हैं। पैसे का लेनदेन को लेकर घटना की आशंका जताई जा रही है।
परिजनों ने बताया कि युवक घर में बैठकर खाना खा रहा था। तभी उसके कुछ दोस्त उसे घर से बुला कर ले गए । घर नहीं लौटने पर खोजबीन की जा रही थी। इसके बाद हम लोगों को बहियार में उसका शव पाए जाने की सूचना मिली। इस घटना के बाद से जहां परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं परिजन अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े हुए हैं। परिजनों का कहना है कि करीब डेढ़ महीने पहले ही वह मुंबई से वापस अपने घर आया था। इसके बाद अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी है। वही कारण और अपराधियों के बारे में पूछे जाने पर परिजनों ने इस संबंध में कुछ भी जानकारी होने से मना किया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
Related Stories
Uncover the stories that related to the post!

