बेटे के हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए अनशन पर बैठे परिवार वाले, अब तक नहीं मिला इंसाफ

By Team Live Bihar 68 Views
3 Min Read

बिहार के भोजपुर में दो साल पहले हुई एक हत्या के मामले में शामिल लोगों को जब इतने दिनों बाद भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं किया गया तो उसके इंसाफ के लिए परिवार वाले मजबूरन अनशन करने पर उतारू हो गए है. दरअसल यह मामला जिले के अगिऑव बाजार थाना क्षेत्र डोमनडीहरा गांव की है. जहां अमित पांडेय की हत्या के सवा दो साल बाद भी घटना में शामिल नामजदों की गिरफ्तारी पुलिस अभी तक नहीं कर पाई है. जिससे न्याय की गुहार लगाते हुए दंपत्ति बैजनाथ पाण्डेय व उनकी पत्नी रति पांडेय तीन दिन से अनशन पर बैठे है.

दंपति के साथ दूसरे दिन घर की औरतें और बच्चे भी इस अनशन में शामिल हो गए और सिस्टम से न्याय की उम्मीद लगाये बैठ गए. मृतक की माँ रति पांडे ने सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री से अपने बेटे अमित पांडेय की हत्या में शामिल लोगों को गिरफ़्तार करने की दरख्यास्त की जा रही है.

वही बैजनाथ पाण्डेय ने बताया कि उनके पुत्र अमित की हत्या मई 2018 में कर दी गई थी. बैजनाथ पाण्डेय के अनुसार नामजद केस भी हुआ था लेकिन पुलिस हत्यारों को आजतक गिरफ्तार नहीं कर पाई. न्याय के लिए अबतक हम और हमारे परिवार के लोगों ने कई अधिकारी और दफ्तरों के चक्कर काट लिए लेकिन हमें अभीतक इंसाफ नहीं मिला. दो बार हम लोगों ने अनशन भी किया. हर बार अनशन के बाद अधिकारियों द्वारा सिर्फ आश्वासन मिलते रहा लेकिन पुलिस उदासिनता के कारण न्याय नहीं मिला. जिसके बाद हम लोगों ने फिर से अनशन शुरू कर दिया है.

अनशन पर बैठे दपंति की मांग है कि भोजपुर पुलिस कप्तान हर किशोर राय हम लोगो को जल्द से जल्द इंसाफ दिलाएं. ताकि कांड में शामिल नामजद जो बाहर छुट्टा घूम रहे. वो सलाखों के पिछे जाएं और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिले जबकि बेटे की हत्या का न्याय मांग रहे. दंपति के अनशन पर हमने पुलिस अधिकारियों से इस मामले में संपर्क करने की काफी कोशिश की और उनकी प्रतिक्रिया व अबतक क्या कार्रवाई हुई है. यह जानने की बहुत प्रयास किया लेकिन उनसे नाही फोन कॉल पर बात हो रही है और नाही सीधा संपर्क हो सका है. जिससे उनकी प्रतिक्रिया इस मामले में जानी जा सकें.

Share This Article