बालू माफियाओं पर सरकार ने कसा शिकंजा, बिना लाइसेंस नहीं मिलेगा ठेका

By Team Live Bihar 77 Views
1 Min Read

लाइव बिहार: बालू-गिट्टी का लाइसेंस के लिए आपको कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. अब घर बैठे आप बालू-गिट्टी का लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं और 15 दिन के अंदर आपका लाइसेंस आपको मिल जाएगा.

इसकी जानकारी देते हुए खान एवं भूतत्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि आज विभाग ने एक पोर्टल लॉन्च किया है. इसका मेन मकसद था कि लाइसेंस देने में जो परेशानी होती थी उसे खत्म करना और एक टाइम बॉन्ड के अंदर उनका लाइसेंस उन्हें मिल जाना. अब किसी को भी लाइसेंस के लिए ऑफिस का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. एक क्लिक के अंदर कोई भी अप्लाई कर सकता है और 15 दिन के अंदर उनका लाइसेंस उनके हाथ में होगा.

मंत्री जिवेश मिश्रा ने कहा कि ऑनलाइन लाइसेंस ही निर्गत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमे कई बार इसे लेकर शिकायत मिली थी और जिसके बाद यह किया गया है. इससे सिस्टम में ट्रांसपेरेंसी आएगी. रिन्यू होने के लिए भी यही प्रक्रिया की जाएगी. बहुत ही कम समय में अपने अधिकारियों की मदद से ई पोर्टल लॉन्च किया गया है इसके लिए सभी अधिकारियों को बधाई देता हूं.

Share This Article