सपा सांसद के बयान की तपिश पहुंची शाहाबाद फ्रेंड्स ऑफ आनंद के नेताओं ने दी आंदोलन की चेतावनी

2 Min Read

आरा, विशेष संवाददाता
पराक्रम का परचम लहराने वाले महान योद्धा राणा सांगा को गद्दार बताने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन के बयान की आंच भोजपुर और शाहाबाद प्रक्षेत्र तक पहुंच गई है. आनंद मोहन और उनकी सांसद पत्नी लवली आनंद के संगठन फ्रेंड्स ऑफ आनंद ने आरा, बक्सर और सासाराम में बैठक का आयोजन किया और विचार विमर्श के बाद सपा सांसद रामजीलाल सुमन के खिलाफ आंदोलन का ऐलान कर दिया.
आरा में फ्रेंड्स ऑफ आनंद के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश सिंह, बक्सर में तेज प्रताप सिंह छोटे और सासाराम में ओम प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठकों के बाद महान पराक्रमी वीर योद्धा राणा सांगा के खिलाफ दिए गए बयान को देश विरोधी बताया गया. फ्रेंड्स ऑफ आनंद के नेताओं ने कहा कि राणा सांगा जैसे योद्धाओं के कारण आज भारत का धर्म और संस्कृति बची हुई है. पर्व त्यौहार बचे हुए हैं. आज भारत खड़ा है तो राणा सांगा जैसे पराक्रमियों की वजह से.
सपा के सांसद रामजीलाल सुमन को मानसिक रूप से विक्षिप्त बताते हुए फ्रेंड्स ऑफ आनंद के नेताओं ने राज्यसभा के सभापति से उनकी सदस्यता खत्म
कर संसद से बाहर करने की मांग की. नेताओं ने कहा कि भारत की जन भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले नेताओं के लिए संसद में कोई जगह नहीं होनी चाहिए. राणा सांगा, महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी जैसे वीर योद्धाओं का अपमान देश कभी बर्दाश्त नहीं करेगा.
नेताओं ने सपा सांसद के विरुद्ध राज्यसभा के सभापति द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने पर व्यापक आंदोलन छेड़ने का प्रस्ताव पारित किया.आरा, बक्सर और सासाराम में आयोजित बैठकों में फ्रेंड्स ऑफ आनंद के प्रमुख नेता अशोक सिंह, मंटू सिंह, रजनीश सिंह, अमरेश कुमार सिंह, आनंद कुमार सिंह, अगम पाण्डेय, गोपाल जी तिवारी, मिथलेश कुमार पासवान, रिंकू सिन्हा, मनोज कुमार सिंह, सरोज कुमार रजक, रितेश कुमार राय, विकास कुमार बंटी समेत कई लोग शामिल थे.

Share This Article